PM Modi 17 May Rally: सपा व कांग्रेस के लिए परिवार और पावर ही सब कुछ, इनकी नजर सिर्फ वोट-बैंक पर

0
69
PM Modi 17 May Rally
चुनावी रैली में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi 17 May Rally, लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बाराबांकी, फतेहपुर और हमीरपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। शाम करीब सात बजे उनकी मुंबई साउथ-सेंट्रल में रैली थी। यूपी की रैलियों के दौरान पीएम ने समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ ही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और ‘इंडी’ गठबंधन पर एक बार फिर हमला बोला।

सपा और कांग्रेसी तुष्टीकरण से ज्यादा कुछ नहीं सोचते

पीएम सुबह सबसे पहले बाराबांकी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सपा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों के लिए परिवार और पावर से बड़ा कुछ नहीं है। ये तुष्टीकरण के से ज्यादा कुछ नहीं सोचते। हमेशा इन दोनों दलों की नजर देश के विकास के बजाय अपने वोटबैंक पर रहती है।  पीएम ने कहा, लेकिन जब मैं इनकी पोल खोलता हूं, तो ये बैचेन हो जाते हैं। इनकी नींद हराम हो जाती है और ये लोग मुझे गालियां देना शुरू कर देते हैं।

दमदार सरकार ही दे सकती है विकास को रफ्तार

मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा, 100 सीसी के इंजन से क्या आप 1,000 सीसी की रफ्तार ले सकते हैं? उन्होंने कहा, अगर आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वह केवल दमदार सरकार ही दे सकती है। बीजपी की सरकार ही दे सकती है। आपको काम करने वाले और पांच साल मोदी को गाली देने वाले नहीं बल्कि क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए और इसके लिए आपके पास केवल एक ही विकल्प है ‘कमल’।

उत्तर प्रदेश में नहीं कांग्रेस का कोई वजूद

पीएम ने यह भी कहा कि यूपी में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है और वोट बैंक के लिए कांग्रेस कुछ भी कर रही है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, सपा को इस बार नई बुआ ( पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) मिल गई हैं और सपा के शहजादे (अखिलेश) इन दिनों नई बुआ की शरण में हैं। उबंगाल वाली बुआ जी ने अब इंडी गठबंधन वालों को कहा है कि मैं आपको बाहर से समर्थन दंूगी। मोदी ने कहा, यहां सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है। वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है।

चुनौती को चुनौती देने का दूसरा नाम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, अब अगर सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए, तो ये लोग रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग कहते हैं कि मोदी हिंदू मुसलमान करता है। पीएम ने कहा, चुनौती को चुनौती देने का दूसरा नाम है मोदी। उन्होंने कहा, चुनौती से जो टकराता है, वही मोदी कहलाता है।

‘शहजादों’ की नजर जनता की संपत्ति पर

पीएम मोदी ने हमीरपुर की रैली में कहा कि ‘शहजादों’ की नजर जनता की संपत्ति पर है। कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) कहते हैं कि आपकी यानी देश की जनता की कमाई का एक्स-रे करेंगे। देशवासियों के लॉकर में क्या है उनकी जमीन कितनी है, गहने कितने हैं सोना कितना है चांदी कितना है, लोगों के मंगलसूत्र कहां है, ये सब लूटकर ले जाना चाहते हैं। मोदी ने कहा, ऐसी चीजें ये लोग देश की जनता से लेकर जिसके पास ये चीजें नहीं है उन्हें देंगे। यानी जो वोट जेहाद करेगा, आपकी संपत्ति उसे दे दी जाएगी।

जनता के वोट की बदौलत रामलला को मिला मंदिर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनता के वोट बदौलत रामलला 500 साल बाद भव्य मंदिर में विराजित हुए हैं। उन्होंने कहा, पहली बार वोट करने वाले युवाओं को तो पता भी नहीं होगा कि 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या के भव्य राममंदिर में रामलला विराजमान हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook