PM Modi: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, प्रधानमंत्री ने की फडणवीस सरकार की तारीफ

0
108
PM Modi: गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, प्रधानमंत्री ने की फडणवीस सरकार की तारीफ
PM Modi: गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, प्रधानमंत्री ने की फडणवीस सरकार की तारीफ
  • 34 वर्षों से नक्सली गतिविधियों में शामिल थे नक्सली 
  • सीएम ने प्रत्येक नक्सली को प्रदान किए 86 लाख रुपए 

Maharash Govt Naxal News, (आज समाज), नई दिल्ली/मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर इसके लिए राज्य की फडणवीस सरकार के प्रयासों की तारीफ की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा, मैं दूरदराज और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के प्रयासों की सराहना करता हूं। ऐसे प्रयासों से निश्चित रूप से जीवन आसान होगा और क्षेत्र में प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा।

11 नक्सलियों में 8 महिला नक्सली 

पीएम ने इलाके के लोगों को भी सराहा और उन्हें शुभकामनाएं दीं। मोदी ने कहा गढ़चिरौली और आसपास के क्षेत्रों के मेरे बहनों और भाइयों को विशेष बधाई! ऐसे प्रयासों से निश्चित रूप से जीवन आसान होगा। पुलिस के सामने बुधवार को 8 महिला नक्सलियों समेत 11 नक्सलियों ने सरेंडर किया। इनमें गढ़चिरौली में इनामी विमला चंद सिदम उर्फ तारक्का भी शामिल है। सभी पर सामूहिक रूप से 1 करोड़ रुपए का ईनाम घोषित था। ये 34 वर्षों से नक्सली गतिविधियों में शामिल थे। आत्मसमर्पण करने वाले अन्य नक्सलियों में तीन डिवीजन कमेटी सदस्य, एक डिप्टी कमांडर और दो एरिया कमेटी सदस्य भी शामिल हैं।

जल्द नक्सल मुक्त हो जाएगा महाराष्ट्र : फडणवीस

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को गढ़चिरौली में एक दिन बिताने के बाद कहा कि महाराष्ट्र जल्द नक्सल मुक्त हो जाएगा। उन्होंने नक्सल विरोधी अभियानों में बहादुरी के लिए सी-60 कमांडो व अधिकारियों को सम्मानित किया। वहीं आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक नक्सली को नए जीवन की शुरुआत के लिए 86 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की। फडणवीस ने कहा, हथियार डालने वाले माओवादियों की संख्या में वृद्धि और भर्ती करने में विफल रहने वाले आंदोलन को देखते हुए महाराष्ट्र जल्द नक्सल खतरे से मुक्त हो जाएगा। सीएम ने बताया कि  उत्तरी गढ़चिरौली नक्सल मुक्त हो गया है और  जल्द दक्षिण गढ़चिरौली भी नक्सल मुक्त हो जाएगा।

11 गांवों ने माओवादियों पर प्रतिबंध लगाया : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि माओवादी कैडर ने खुद को आंदोलन से अलग कर लिया है क्योंकि उन्हें इसकी ‘खोखली विचारधारा’ का एहसास हो गया है। सीएम ने कहा, नक्सलियों को यकीन हो गया है कि संवैधानिक संस्थाओं के जरिए ही उन्हें न्याय मिलेगा। कोई भी अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक रास्ता अपनाने को तैयार नहीं है, जो बहुत अच्छी बात है। सीएम ने बताया कि  11 गांवों ने माओवादियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

गढ़चिरौली को ‘पहला जिला’ बनाने की प्रक्रिया शुरू

फडणवीस ने नक्सल विरोधी अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भूमिका की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा, सरकार ने माओवादियों के प्रभुत्व को खत्म करके गढ़चिरौली को ‘पहला जिला’ बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गढ़चिरौली को अक्सर महाराष्ट्र का आखिरी जिला कहा जाता है क्योंकि यह राज्य की पूर्वी सीमा पर है। मुख्यमंत्री ने जिले में 32 किलोमीटर लंबी गट्टा-गरदेवड़ा-वांगेतुरी सड़क और वांगेतुरी-गरदेवड़ा-गट्टा-अहेरी मार्ग पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस सेवा का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने 6,200 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया और 9,000 नौकरियों का वादा किया।

ये भी पढ़ें : Andhra Pradesh: विशाखापत्तनम में गोकुल पार्क के पास चिल्ड्रन पार्क की 250 मीटर जमीन धंसी