Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi 10 April Election Rally, चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनावी अभियान के तहत आज फिर तमिलनाडु के दौरे पर थे। बीते चार महीनों में राज्य का उनका यह सातवां दौरा था। इस दौरान उन्होंने राज्य में दो जगह, वेल्लोर और कोयंबटूर में जनसभाएं कीं और यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार और वर्तमान की डीएमके शासित तमिलनाडु सरकार पर दोनों जगह करारा हमला बोला। पीएम ने साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनबाई।

  • हमने विकसित भारत की नींव तैयार की

मंगलवार शाम को चेन्नई में किया था रोड शो

बता दें कि मंगलवार को यूपी के पीलीभीत और एमपी के बालाघाट में चुनावी सभाओं के बाद प्रधानमंत्री शाम को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंच गए थे और उन्होंने वहां रोड शो किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में शहर के लोग पीएम की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर खड़ थे और उन्होंने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।   बुधवार को पहले वेल्लोर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि एनडीए और बीजेपी को तमिलनाडु में इस बार जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, क्योंकि पिछले 10 साल में हमने अच्छा काम किया है और विकसित भारत की नींव तैयार कर दी है। मोदी ने कहा, हमने पिछले दस साल में तमिलनाडु के विकास के लिए लाखों करोड़ों रुपए लगाए हैं।

तमिल गौरव पर भी खूब बोले पीएम

पीएम तमिल गौरव पर भी खूब बोले। उन्होंने कहा, संयुक्त राष्ट्र में मैं तमिल भाषा में बोलने की कोशिश करता हूं ताकि पूरी दुनिया को पता चले कि हमारी तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है। रैली में मौजूद लोगों से उन्होंने कहा, काशी के सांसद के रूप में, मैं आपको काशी तमिल संगम को और अधिक गौरवशाली बनाने के लिए आमंत्रित करने आया हूं। दूसरी बात, मैं गुजरात में पैदा हुआ हूं और गुजरात के कई परिवार भी यहां रहते हैं। एक गुजराती के रूप में, मैं आपको सौराष्ट्र तमिल संगम में आमंत्रित करता हूं। कोयंबटूर में रैली के दौरान मोदी ने कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी, तब राज्यों के साथ भेदभाव होता था। उन्होंने कहा, हम कहते हैं कि विकसित भारत के लिए तमिलनाडु जरूरी है लेकिन डीएमके देश को बांटने की नीति पर चलती है।

दक्षिण भारत की 129 सीटों पर फोकस

गौरतलब है कि पीएम मोदी इस बार के लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत की 129 सीटों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इसी वजह से वह साउथ में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। पिछले आम चुनाव में बीजेपी 129 में से केवल 29 सीटें जीत पाई थी और इस बार उन 29 सीटों को कायम रखने की चुनौती के साथ-साथ विपक्ष से 100 में से ज्यादातर सीटें छीनने की है। बता दें कि पीएम मोदी ने नए साल के 80 दिनों में 23 दिन दक्षिण भारत में गुजारे हैं। यानी वह हर चौथा दिन दक्षिण भारत में वह रहे हैं।

डीएमके के पास करप्शन का कॉपीराइट

मोदी ने वेल्लोर में जनसभा के दौरान कहा, डीएमके के पास करप्शन का कॉपीराइट है। पूरी फैमिली मिलकर तमिलनाडु को लूटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, पार्टी एक फैमिली की कंपनी बन गई है और इस वजह से यहां के यूथ को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। डीएमके की नीति ‘फूट डालो और राज करो की है। ये दल, भाषा, क्षेत्र, जाति और धर्म के नाम पर फूट डालकर राज करने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कच्चातिवु का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और डीएमके ने तमिलनाडु के मछुआरों के प्रति झूठा प्यार दिखाया और कच्चातिवु मुद्दे पर लोगों को अंधेरे में रखा।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook