PM Mitra Mega Scheme: पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क से बढ़ेगा निवेश, लाखों को मिलेगा रोजगार : मोदी

0
287
PM Mitra Mega Scheme
पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क से बढ़ेगा निवेश, लाखों को मिलेगा रोजगार : मोदी

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (PM Mitra Mega Scheme): ‘पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क’ से कपड़ा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और इसी के साथ करोड़ों का निवेश व लाखों नौकरियां सृजित होंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश सहित देश के सात राज्यों में ‘पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क’ स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ये पार्क करोड़ों के निवेश व लाखों के नौकरियों के अलावा कपड़ा उद्योग के लिए अत्याधुनिक अवसंरचना भी प्रदान करेंगे। यूपी व एमपी के अलावा कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट और गुजरात में पार्क बनाए जाएंगे।

  • यूपी और एमपी सहित सात राज्यों में स्थापित किए जाएंगे पार्क
  • पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क 5एफ वस्त्र क्षेत्र को देंगे बढ़ावा 

पीएम मोदी ने कहा, पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क 5एफ (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) विजन के अनुरूप कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा, यह साझा करते प्रसन्नता हो रही है कि पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क एमपी, यूपी, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा, यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ का एक बेहतरीन उदाहरण होगा।

करीब 1,536 करोड़ के निवेश प्राप्त

कपड़ा मंत्रालय ने बताया कि उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन के तहत कपड़ा उद्योग में अब तक लगभग 1,536 करोड़ रुपए का निवेश किया जा चुका है। बता दें कि अपनी आत्मनिर्भर योजना के हिस्से के रूप में, सरकार ने भारतीय निमार्ताओं को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने, निवेश आकर्षित करने, निर्यात बढ़ाने, भारत को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में एकीकृत करने और आयात पर निर्भरता कम करने के मकसद से विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाएं शुरू कीं है।

कपड़ा उद्योग को सरकार दे रही गति

सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए आकार और पैमाना हासिल करने व प्रतिस्पर्धी बनने के मकसद से 10,683 करोड़ रुपए के स्वीकृत वित्तीय परिव्यय के साथ योजना शुरू की है। इसके अलावा, केंद्र सरकार ने 2027-28 तक की अवधि के लिए 4,445 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए 7 (सात) पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्रा) पार्क की स्थापना को मंजूरी दी थी।

ये भी पढ़ें :  Delhi Excise Policy Case: सिसोदिया पर अपना फोन नष्ट करने के आरोप, 5 दिन बढ़ा रिमांड

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.