PM Meditation: ध्यान साधना पूरी कर कन्याकुमारी से दिल्ली लौटे प्रधानमंत्री मोदी

0
84
PM Meditation
तमिलनाडु के कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद मेमोरियल में ध्यान साधना के दौरान अलग-अलग मुद्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Meditation, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिन की ध्यान साधना शनिवार को पूरी हो गई और दोपहर बाद वह कन्याकुमारी से दिल्ली रवाना हो गए। पीएम लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का प्रचार खत्म होने के बाद 30 मई यानी गुरुवार की शाम को तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे थे।

  • नारियल पानी, अंगूर का रस रहा आहार

विवेकानंद मेमोरियल में की 45 घंटे की साधना

कन्याकुमारी पहुंचने के बाद पीएम समुद्र तट पर देवी कन्याकुमारी को समर्पित 108 शक्तिपीठों में से एक ऐतिहासिक श्री भगवति अम्मन मंदिर गए और पूजा अर्चना की। फिर पीएम मोदी शाम 6 बजकर 45 मिनट पर विवेकानंद रॉकमंडपम में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने 45 घंटे की ध्यान साधना करने बैठे थे। इन 45 घंटों तक उनका आहार केवल नारियल पानी, अंगूर का रस और अन्य तरल पदार्थ रहा। इस बीच पीएम ध्यान कक्ष से बाहर नहीं निकले और मौन रहे।

1892 में स्वामी विवेकानंद ने किया था ध्यान

बता दें कि स्वामी विवेकानंद ने भी 1892 में इसी जगह ध्यान किया था। कन्याकुमारी से दिल्ली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने विवेकानंद की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और कुछ देर तक समुद्र किनारे भ्रमण भी किया। बता दें कि कन्याकुमारी सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्यों के लिए मशहूर है और स्वामी विवेकानंद मेमोरियल तट के पास एक छोटे-से टापू पर स्थित है। इससे पहले मंदिर के पुजारियों ने प्रधानमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। भगवान की विशेष पूजा की गई। पारंपरिक वेष्टि (धोती) और अंगवस्त्रम पहने प्रधानमंत्री ने पीठासीन देवता की पूजा करने के बाद गर्भ ग्रह की परिक्रमा की।

शनिवार दोपहर 3 बजे मेमोरियल से बाहर निकले पीएम

पीएम मोदी ने शनिवार को भी सूर्योदय के समय मोदी ने सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद ध्यान मंडपम की परिक्रमा की। रुद्राक्ष की माला जपी, ध्यान मंडपम के कॉरिडोर में बैठे और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को नमन करते दिखाई दिए। उन्होंने विवेकानंद शिला के पास स्थित तमिल कवि तिरुवल्लुवर की 133 फीट ऊंची प्रतिमा के भी दर्शन किए। उन्हें नमन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री शनिवार दोपहर 3 बजे विवेकानंद रॉक मेमोरियल से बाहर निकले।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook