PM Maharashtra Visit: मोदी ने नासिक में किया रोड शो, रामकुंड में पूजा-अर्चना, 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया

0
252
PM Maharashtra Visit
महाराष्ट्र के नासिक में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। 

Aaj Samaj (आज समाज), PM Maharashtra Visit, मुंबई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। सुबह पहले वह नासिक पहुंचे और वहां उन्होंने रोड शो किया। उसके बाद उन्होंने यहां गोदावरी नदी किनारे स्थित रामकुंड में पूजा अर्चना की। रोड शो के दौरान भी पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम फडणनवीस व अजीत पवार भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने रामकुंड में पूजा के बाद नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया।

युवाओं का परिश्रम भारत की शक्ति का परचम

राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने युवाओं से कहा, मुझे विश्वास है कि आपका सामर्थ्य व सेवाभाव देश और समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। आपका प्रयास, आपका परिश्रम युवा भारत की शक्ति का परचम पूरी दुनिया में लहराएगा। उन्होंने कहा, आज युवाओं को आधुनिक शिक्षा मिल रही है। भारत रिकॉर्ड पेटेंट दाखिल कर रहा है।

स्टार्टअप के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर

प्रधानमंत्री ने कहा, भारत नए-नए इनोवेशन कर रहा है। स्टार्टअप के मामले में हमारा देश दुनिया में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा, युवाओं को सबसे सस्ता मोबाइल डेटा मिल रहा है। ‘आईएनएस विक्रांत’ को देखकर सीना चौड़ा हो जाता है। पीएम ने कहा, भारत मैन्युफैक्चरिंग का हब बन गया है और युवाओं के पास इतिहास रचने का मौका है।

आज दुनिया में भारत फ्रंट से लीड कर रहा

पीएम ने कहा, बीते 10 वर्षों में युवाओं को खुला आसामन मिला। उन्हें हर तरह की छूट दी जा रही है और यही वजह है कि आज दुनिया में भारत फ्रंट से लीड कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे देश के ऋषियों-मुनियों-संतों से लेकर सामान्य मानवी तक, सभी ने हमेशा युवाशक्ति को सर्वोपरि रखा है।

श्री अरबिंदो और स्वामी विवेकानंद का मार्गदर्शन अहम

श्री अरबिंदो कहते थे कि अगर भारत को अपने लक्ष्य पूरे करने हैं, तो भारत के युवाओं को एक स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। स्वामी विवेकानंद जी भी कहते थे कि भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के चरित्र और उनकी प्रतिबद्धता पर टिकी है। श्री अरबिंदो और स्वामी विवेकानंद का ये मार्गदर्शन आज 2024 में भारत के युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook