PM-Kusum Scheme : सौर ऊर्जा पंप पर पीएम-कुसुम योजना के तहत किसानों को दी जा रही 75 प्रतिशत सब्सिडी

0
191
सौर ऊर्जा पंप पर 75 प्रतिशत सब्सिडी
सौर ऊर्जा पंप पर 75 प्रतिशत सब्सिडी
  • 14 नवम्बर तक किसान कर सकते हैं आवेदन- एडीसी करनाल

Aaj Samaj (आज समाज), PM-Kusum Scheme, करनाल, इशिका ठाकुर : 
हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में एक अहम पहल की है, जो राज्य के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का उपयोग कर कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर 75 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है। करनाल अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसान अब 14 नवम्बर 2023 तक saralharyana.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान यानी पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा से सिंचाई, किसानों की सुरक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई का अवसर प्रदान किया है। एडीसी ने बताया कि 3 एचपी से 10 एचपी सोलर पम्प पम्प के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा।

लक्षित लाभार्थी चयन के उपरांत सूचीबद्ध कम्पनी का चयन करके अपना हिस्सा जमा करवा सकेंगे, जिसकी सूचना उनके मोबाइल नम्बर एवं विभाग की वेबसाइट पर प्राप्त होगी।

सिंचाई कार्य के लिए अनूठी पहल की गई : उपायुक्त

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को पीएम-कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए यह अनूठी पहल की गई है। पानी और बिजली की बचत करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पारंपरिक ट्यूबवैलों की जगह सोलर पंप सेट और सिंचाई के पुराने पैटर्न की जगह माइक्रो इरीगेशन पर फोकस किया जा रहा है।

सौर ऊर्जा अपनाकर किसान डीजल की बचत करते हुए आय में कर सकेंगे वृद्धि

एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि अब किसानों को खेतों में फसलों की सिंचाई करने के लिए बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और अब खेतों में किसानों की फसलें सौर ऊर्जा चालित पंप से लहलहा रही हैं। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा को अपनाने से किसानों का डीजल बचेगा और आय में भी वृद्धि होगी। किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा माइक्रो इरीगेशन पर भी पूरा ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान अब अन्नदाता से ऊर्जादाता भी बनेंगे। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए एडीसी कार्यालय व मोबाइल नम्बर 9896038960 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Open Gyms In Karnal Parks : बदहाल हुए ओपिन जिम ,उपकरणों को लगी जंग, हुए बेकार

यह भी पढ़ें : Trident Diwali Fair : ट्राइडेंट दिवाली मेले में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान।