PM Modi In Kurukshetra, (आज समाज), कुरुक्षेत्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता की धरा कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में रैली स्थल पर पहुंच गए हैं और यहां से आज उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी शंखनाद कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर पहुंचते ही भारत माता के नारे लगे। पीएम मोदी ने इस दौरान रैली में मौजूद भीड़ को नमन किया। मंच पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, नवीन जिंदल के अलावा मंत्री भी मौजूद हैं।
पांच अक्तूबर को होना है मतदान
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्तूबर को मतदान होना है। आम तौर पर पीएम मोदी दक्षिण हरियाणा से हरियाणा में चुनावी रैलियों की शुरुआत करते आए हैं। इस बार जीटी बेल्ट को मजबूत करने के उद्देश्य से वह कुरुक्षेत्र पहुंचे हैं। बता दें कि पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पहुंचे थे। सीएम नायब सैनी उन्हें रिसीव करने गए थे।
बीजेपी ने हरियाणा को विकास की धारा से जोड़ा
लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का हरियाणा का यह पहला दौरा है। वह कुरुक्षेत्र से राज्य के छह जिलों की 23 विधानसभा सीट के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी की उपलब्धियां गिनवाईं। उन्होंने कहा, मुझे हमेशा हरियाणा से प्यार मिला है और बीजेपी ने राज्य को विकास की धारा से जोड़ा है। पीएम ने कहा, हरियाणा की बीजेपी सरकार ने हमेशा सेवा भाव से काम किया है। सरकार बिजली बिल जीरो करने में जुटी है।
निवेश के मामलों में टॉप पर हरियाणा
्रप्रधानमंत्री ने कहा, निवेश के मामलों में हरियाणा शीर्ष पर पहुंच गया है। पहले प्रदेश में केवल एक जिले का विकास होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। जब से बीजेपी की सरकार प्रदेश में सत्तासीन है, तब से किसी तरह का मतभेद न करके सब जिलों में एक समान विकास होता है। पीएम ने लोगों से कहा, हमें आपके और आपके बच्चों के भविष्य की चिंता है।
यह भी पढ़ें : PM Kurukshetra Rally: बीजेपी के कई प्रत्याशी रैली स्थल पर पहुंचे, कालका से शक्ति रानी शर्मा भी मौजूद