General Budget PM Kisan Yojna, (आज समाज), नई दिल्ली: जुलाई में होने वाले आम बजट में केंद्र सरकार इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लाभार्थियों की किस्त की राशि में बढ़ोतरी कर सकती है। एक बार फिर वित्त मंत्रालय की कमान थामने वाली निर्मला सीतारमण जल्द पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं। वह जुलाई में किसी भी दिन खजाने का पिटारा संसद के पटल पर रखेंगी, जहां आम लोगों से लेकर नौकरी पेशे और मजदूर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं। वैसे 1 फरवरी को भारत सरकार पूर्व बजट पेश करती है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के चलते अंतरिम बजट ही पेश हो सका था।
12 करोड़ परिवारों को मिलेगा फायदा
अगर सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लाभार्थियों की किस्त की राशि में बढ़ोतरी करती है तो करीब 12 करोड़ परिवारों को फायदा होना तय माना जा रहा है। योजना की किस्त की राशि को बढ़ाकर दोगुना किया जा सकता है। इसमें 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की जा सकती है, जिसके बाद किसानों को हर 4 महीने में 4,000 रुपए की किस्त मिलना शुरू हो जाएगी।
सरकार 3 किस्तों में करेगी 12 हजार रुपए ट्रांसफर
सरकार हर साल 4,000 रुपए की तीन किस्तों में 12 हजार रुपए ट्रांसफर करेगी, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगी। जुलाई में पेश होने वाले बजट से इस बार काफी उम्मीदें हैं, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगी। हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। मीडिया की रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है।
जानिए अब क्या मिलता है
मौजूदा समय में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2,000 रुपये की किस्त प्रदान की जाती है। 2,000 रुपये की तीन किस्तों में प्रति वर्ष 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। अब किस्त की राशि बढ़ाकर सरकार किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करना चाहती है, जिससे खाद-बीज को किसी से उधार ना लेना पड़े। इससे पहले सरकार ने वाराणसी में कार्यक्रम कर 2,000 रुपये की 17वीं किस्त जारी की थी।