PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री ने जारी की 18वीं किस्त, किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए

0
17
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री ने जारी की 18वीं किस्त, किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री ने जारी की 18वीं किस्त, किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए

PM-KISAN, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के महाराष्टÑ के दौरे पर हैं। शनिवार सुबह वह नांदेड़ एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने वाशिम से पीएम किसान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की। पीएम ने 17वीं किस्त गत 18 जून को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से जारी की थी। उस दौरान 9.26 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 21,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की गई थी। वहीं पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त में आज 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए।

यह भी पढ़ें : Haryana Chunav: एक बजे तक 36.69% मतदान, नूंह जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग

महाराष्ट्र के किसानों को 2,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त लाभ

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के दौरे के दौरान आज राज्य के किसानों को भी 2,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त लाभ देने का ऐलान किया। नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना (एनएसएमएनवाई) की 5वीं किस्त के तहत यह घोषणा की गई। इसका उद्देश्य बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के साथ ही कृषि उत्पादकता के लिए वित्तीय मदद प्रदान करके कृषि समुदाय को और सशक्त बनाना है।

एआईएफ के तहत पूरी हो चुकी परियोजनाओं का भी लोकार्पण 

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के तहत पूरी हो चुकी कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। कृषि अवसंरचना कोष कार्यक्रम, फसल कटाई के बाद के प्रबंधन एवं कृषि बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण पहल है। एआईएफ के तहत पूरे देश में 10,066 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति दी गई है, जिनमें से 7,516 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स का काम पहले ही पूरा हो चुका है। इन परियोजनओं से कृषि मूल्य श्रृंखला सशक्त हुई है और किसानों के लिए बेहतर प्रसंस्करण के अलावा बेहतर भंडारण व विपणन सुविधाएं सुनिश्चित हुई हैं।

पोहरादेवी में जगदंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की

नांदेड़ एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह बीजेपी नेता अशोक चह्वाण ने पीएम का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री यहां से हेलीकॉप्टर से पोहरादेवी पहुंचे और वहां उन्होंने जगदंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने संत सेवालाल महाराज व पोहरादेवी में संत रामराव महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही यहां बंजारा विरासत म्यूजियम का शुभारंभ किया।

कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

पीएम मोदी ने बंजारा समाज को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी पूजता है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर शहरी नक्सलियों का राज है। उन्हें लगता है, यदि हम सब एकजुट हो गए तो देश को विभाजित करने का उनका एजेंडा विफल हो जाएगा।

दिल्ली में मिली 5600 करोड़ की ड्रग्स का जिक्र

मोदी ने कहा, देश का हर नागरिक देख सकता है कि कांग्रेस के नेता उन लोगों के साथ कितनी निकटता से खड़े होते हैं, जो भारत के लिए हमेशा बुरी सोच रखते हैं। उन्होंने हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में 5600 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग्स जब्त किए जाने का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा, कांग्रेस के एक नेता पर इस ड्रग्स की खेप का सरगना होने का संदेह है, जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा, कांग्रेस युवाओं को नशे के दलदल में धकेलकर मिलने वाले पैसे से इलेक्शन लड़ना चाहती है, इसलिए हमें इस तरह के एजेंडों से सावधान रहना होगा।

यह भी पढ़ें :  Haryana Chunav: 11 बजे तक 22.70% मतदान, पलवल में सबसे ज्यादा वोटिंग