पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) एक जबरदस्त योजना है, जिससे पात्र किसानों को सालाना के तौर पर ₹6000 लाभ मिलता है। तो अब बजट 2024 को लेकर बताया जा रहा है कि सरकार इस बार इसमें ₹8000 से ₹12000 कर सकती है।

हाल के मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सरकार खासकर बजट में किसान और महिलाओं पर फोकस बढ़ा रही है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि हाल के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपने दम पर सरकार बनाने के लिए सीट तक भी नहीं प्राप्त हुई है।

यही वजह है कि और आने वाले विधानसभा चुनाव देखते हुए सरकार किसानों महिलाओं के लिए बजट में कुछ बड़े ऐलान कर सकती है।

बढ़ने जा रही पीएम किसान सम्मान निधि में रकम

तो वही गौरतलब हैं, कि पीएम किसान सम्मान निधि  का पैसा किसानों को 2,000-2,000 रुपये की तीन बराबर किस्त में दी जाती है। खबरों में दावा किया जा रहा हैं कि, मोदी सरकार अब हर महीने किसानों को 1,000-1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दे सकती है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को यूनियन बजट में महिलाओं के लिए एक और बड़ा ऐलान कर सकती है।

पीएम किसान सम्मान निधि के लिए लाभ का प्रोसस

PM-KISAN योजना में आवेदन करने के लिए आप को ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जा कर अप्लाई करना होगा या तहसील से संपर्क कर सकते हैं।

जल्द जारी होगी 18वीं किस्त

दरअसल 17वीं किस्त जून के महीने में जारी की गई थी, जिससे अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त के जारी होने का इंतजार चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्टूबर में किस्त के 2000 रुपये किसानों के खाते में भेजे जा सकते हैं। जिससे अभी तक आप ने रजिस्टर नहीं किया हैं तो तुंरत कर लें।

पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ये रही पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान का होना अनिवार्य है। ऐसे लाभार्थी किसान किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए। पहले 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है।