Aaj Samaj (आज समाज),PM Kisan Samman Nidhi Scheme, पानीपत : उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया की गुरुवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के लिए 14 वीं किस्त जारी की जाएगी। इसके संबंध में जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमें प्रधानमंत्री सीधे लोगों से बात करेंगे। जिले में एनएफएल में यह कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें 500 किसान, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भाग लेकर प्रधानमंत्री से सीधे सवाल कर सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त गुरुवार को होगी जारी
  • कार्यक्रम में किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी सरकार योजनाओं की जानकारी
  • एनएफएल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत होगा कार्यक्रम

र्मचारियों व अधिकारियों की बैठक में जिम्मेदारियां लगाई गई

किसान एवं कल्याण विभाग की उपनिदेशक डॉक्टर वजीर सिंह ने बताया कि जिले में 20 किसान समृद्धि केंद्रों पर इस प्रकार के आयोजन होंगे। इसमें 5 आईएफएफसीओ सेंटर व 5 पीएसीएस एवं 10 उन्नतशील एवं आधुनिक सेंटरों में लगभग 50 किसान भाग लेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को लेकर उपनिदेशक कार्यालय में कर्मचारियों व अधिकारियों की बैठक में जिम्मेदारियां लगाई गई। विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि केंद्रों पर किसान एवं कृषि से जुड़े अन्य लोगों, दुकानदारों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उपनिदेशक ने बताया कि गुरूवार के कार्यक्रम में सरकार द्वारा किसानों के कल्याण और उसकी आमदनी बढ़ाने के लिए चलाई जा रही स्कीम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जायेगी।

योजना के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी जाएगी

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मेरी फसल मेरा ब्यौरा, जल शक्ति अभियान, मेरा पानी मेरी विरासत, धान की सीधी बिजाई, हर खेत स्वस्थ खेत और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी जाएगी। कृषि विभाग के एसडीओ देवेन्द्र कुहाड़ ने बताया कि सभी कार्यक्रमों में विभाग द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण के सहायता केंद्र भी स्थापित किया जायेगा और पंजीकरण किया जाएगा ताकि शत प्रतिशत पंजीकरण किया जा सके। बैठक में उपमंडल कृषि अधिकारी देवेंद्र कुमार, राजेश भारद्वाज, सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी, नोडल अधिकारी व प्रधानमंत्री किसान एवं सभी केंद्रों के प्रभारियों ने भाग लिया।