PM Kisan Samman Nidhi Scheme: किसानों को सशक्त एवं समृद्ध बनाने की दिशा में काम कर रही केंद्र एवं राज्य सरकार : रणबीर गंगवा

0
113
  • कहा : किसान देश के अन्नदाता एवं कर्णधार
  • कैथल जिला के 65 हजार 605 किसानों के खाते में डाली 17वीं किस्त की राशि

Aaj Samaj (आज समाज),PM Kisan Samman Nidhi Scheme,मनोज वर्मा, कैथल: हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता है, किसान देश के कर्णधार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों को सशक्त एवं समृद्ध बनाने की दिशा में काम कर रही है।

पिछली सरकारों को सिर्फ राजनीति से मतलब था लेकिन आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सिर्फ आपकी चिंता और आपके हित के लिए काम कर रहे हैं। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि किस्त हस्तांतरण समारोह में किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की और किसानों को अपना संदेश दिया।

यह योजना न केवल किसानों की आय में वृद्धि कर रही है बल्कि उनकी आजीविका को सुरक्षित बना रही है

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की कल्याणकारी नीतियों के कारण प्रत्येक वर्ग खुश है, जिसकी बदौलत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। देश व प्रदेश में करोड़ों लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं। कैथल जिला की बात करें तो 65 हजार 605 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। आज 17वीं किस्त के तहत जिला के किसानों को लगभग 300 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खाते में डाली गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य है, जहां सरकार 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदती है।

भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की किसान हितैषी प्रमुख योजना है, जो कि फरवरी 2019 में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पात्र भूमि धारक किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की वितीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी। यह योजना न केवल किसानों की आय में वृद्धि कर रही है बल्कि उनकी आजीविका को सुरक्षित बना रही है। सरकार का उदेश्य है कि हर पात्र किसान को इस योजना का लाभ मिले और उनके जीवन स्तर में सुधार हो।

उन्होंने कहा कि पिछले करीब 10 वर्षो में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनमें मुख्य रूप से किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मान धन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावांतर भरपाई योजना, किसान खेतीहर मजदूर योजना आदि शामिल हैं। सरकार की मुख्य प्राथमिकता है कि धरतीपुत्रों की आय में बढोतरी हो और वे खुशहाल जीवन यापन करें। सरकार द्वारा सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. बलवंत सहारण ने सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी। सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अमला व कलाकारों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना सहित किसान हित में चलाई गई अन्य योजनाओं का गीतों व भजनों के माध्यम से गाकर वाह वाही लूटी। इस मौके पर किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हैल्प डेस्क भी स्थापित किया गया, जहां पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य समस्याओं का समाधान किया गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर एडीसी सी.जया श्रद्धा, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, डीडीए डॉ. बलवंत, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, सतबीर नारा के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।