आज समाज डिजिटल, अंबाला
PM Jan Dhan Yojana : प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत देश के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं। अगर आप भी जनधन खाताधारक हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। जनधन खाताधारकों को हर महीने केंद्र सरकार की ओर से हजारों रुपये का फायदा दिया जा रहा है।
Read Also : महारुद्र यज्ञ में आहुति डालने पहुंची हरियाणा सरकार,कांग्रेस के सुरजेवाला भी CM Manohar Lal Khattar in Maharudra Yagya
जनधन योजना में आपका बैलेंस जीरो भी हो (PMJDY)
दरअसल, देश के गरीबों और जरूरतमंद लोगों के बीच बैंकिंग सुविधाओं का विकास करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी। खास बात तो ये है कि यदि आपके जनधन खाते में जीरो बैलेंस (Zero Balance) है, तब भी आपको बैंक की ओर से पूरे 10 हजार रुपये तक की मदद मिल सकती है।
5 हजार रुपये से बढाकर 10 हजार रुपये तक की सुविधा (Jan Dhan Account)
सरकार की ओर से जनधन खाताधारकों को इस योजना के तहत 10 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान की जा रही है। हालांकि, पहले बैंक की ओर से ग्राहकों को केवल 5 हजार रुपये तक ही ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती थी। वहीं, बाद में इसे बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है।
अगर आपको बैंक की ओवरड्राफ्ट (Overdraft) सुविधा लेनी है तो आपका खाता 6 महीने पुराना होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर आपको 10 हजार रुपये का ओवरड्राफ्ट नहीं मिल पाएगा। ऐसे में आपको 2 हजार रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा जरूर मिल सकती है।
जानिए जनधन योजना के फायदे (Benefits of Jan Dhan Yojana Account)
- इसमें 10 हजार रुपये तक की आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी गई है। साथ ही RuPay कार्ड के साथ 1 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर भी मिलता है। जनधन खाताधारक को Debit Card भी दिया जाता है। इसके अलावा आप जीरो बैलेंस पर भी खाता चला सकते हैं।
- इस योजना से जुड़े कुछ फायदों की बात करें तो जनधन खाते में जमा राशि पर आपको ब्याज की सुविधा मिलती है। इसमें आप फ्री मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) का भी लाभ उठा सकते हैं। वहीं इस सरकारी योजना के तहत फायदे का पैसा सीधे आपके खाते में आता है।
- इसमें खाता खुलवाने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट pmjdy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी बैंक में जाकर ये खाता आसानी से खुलवा सकते हैं। इतना ही नहीं जनधन खाता रखने वाले ग्राहक श्रम योगी मानधन योजना की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।
- इस खाते मे आपको सालाना 12 रुपए मे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और 330 रुपए मे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ भी मिलता है।
Read Also : आ गया है आपके बजट अनुसार सिर्फ 829 रुपये का ये टेबल AC, जो गर्मी से देता है छुटकारा Table Ac Under 1000
Read Also : 232 बम शैल मिले, बेगना नदी किनारे जंगल में मिला जखीरा Found 232 Bomb Shells