PM Uttarakhand Visit, (आज समाज), देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं और वह उत्तरखंड पहुंच गए हैं। देहरादून में आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। पीएम गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद करीब 10:40 बजे वे एक ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। फिर हर्षिल में एक सार्वजनिक समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

एमआई-17 हेलिकॉप्टर से हर्षिल पहुंचे

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री एमआई-17 हेलिकॉप्टर से हर्षिल पहुंच गए हैं और यहां से वह मुखबा रवाना हुए। वहां गंगा मंदिर में पीएम 20 मिनट तक विशेष पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद हर्षिल सार्वजनिक सभा को अड्रेस करेंगे। वहां बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं।

पीएम मोदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन : सीएम धामी

सीएम धामी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, धर्म, आध्यात्म और त्याग की पावन भूमि देवभूमि उत्तराखंड में आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। उन्होंने कहा, हम निश्चित रूप से प्रधानमंत्री की यह शीतकालीन यात्रा हमारे राज्य के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन विकास को नए आयाम देगी।

राज्य में पर्यटन को विकसित करने के लिए हम प्रतिबद्ध : मोदी

पीएम मोदी ने अपने दौरे से पहले राज्य में पर्यटन को विकसित करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने प्रधानमंत्री े ‘एक्स’ पर लिखा, देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देकर राज्य की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी सिलसिले में मैं मुखवा पहुंच रहा हूं। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं मुखवा में पावन और पवित्र मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह पवित्र स्थल आध्यात्मिक महत्व और अद्भुत सौंदर्य के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इतना ही नहीं, यह ‘विरासत के साथ-साथ विकास’ के हमारे संकल्प का अनूठा उदाहरण है।

सरकार ने शुरू किया है शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे का उद्देश्य शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम (Winter tourism program) को बढ़ावा देना है। उनके मुखवा आकर गंगोत्री धाम में पूजा-अर्चना और दर्शन करने से इस यात्रा को देश-विदेश में और अधिक प्रसिद्ध बनाने में मदद मिलेगी। इससे हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। दुकानें बंद रहती थीं, टैक्सी चालकों और गाइडों को छह महीने तक कोई काम नहीं मिलता था। इसके बाद आने वाले समय में उन्हें 12 महीने काम मिलेगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना

उत्तराखंड सरकार(Uttarakhand Government)  ने इस साल शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है। हजारों श्रद्धालु पहले ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के शीतकालीन स्थलों का दौरा कर चुके हैं। शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे और पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़ें : Kedarnath Ropeway: सोनप्रयाग से केदरानाथ तक बनेगा रोपवे, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी प्रोजेक्ट को मंजूरी