• भारत के मिलेट श्री अन्न लोकल से ग्लोबल हुए
  • भारत की हल्दी भी लोकल से ग्लोबल हो गई

PM Modi In NXT Conclave 2025, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में News X World की लांचिंग की। ITV नेटवर्क द्वारा आयोजित एनएक्सटी कॉन्क्लेव के दूसरे दिन चैनल की शुरुआत करते हुए उन्होंने आज कहा, मैं कई बार मीडिया हाउस द्वारा आयोजित और भी कार्यक्रमों में गया लेकिन यहां जो देखने को मिल रहा है, ऐसा बहुत कम देखा। मुझे लग रहा है कि आपके नेटवर्क ( ITV नेटवर्क)  ने एक नया ट्रेंड सेट किया है और इसके लिए भी मैं आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

आयुष प्रोडक्ट्स और योग, लोकल से ग्लोबल हुए : पीएम

पीएम मोदी ने कहा, साथियों कई साल पहले मैंने देश के सामने वोकल फॉर लोकल एंड लोकल फॉर ग्लोबल का विजन  रखा था। उन्होंने कहा, आज हम इस विजन को सच्चाई में बदलते देख रहे हैं। आज हमारे यहां के आयुष प्रोडक्ट्स और योग, लोकल से ग्लोबल हो गए हैं। दुनिया में कहीं पर भी जाइए कोई ना कोई तो योग को जानने वाला मिलेगा ही। मेरे मित्र ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट यहां बैठे हैं। वह रोज योगा प्रैक्टिस कर रहे हैं। आज भारत के सुपर फूड हमारा मखाना लोकल से ग्लोबल हो रहा है भारत के मिलेट श्री अन्न भी लोकल से ग्लोबल हो रहे हैं।

टोनी एबॉट ने भारतीय मिलेट का एक्सपीरियंस लिया

प्रधानमंत्री ने कहा, कल मेरे मित्र टोनी एबॉट ने दिल्ली हाट में भारतीय मिलेट का फस्ट हैंड एक्सपीरियंस लिया है। उनको मिलेट की डिश बहुत पसंद आई और ये सुनकर मुझे ज्यादा अच्छा लगा। साथियों मिलेट्स ही नहीं, भारत की हल्दी भी लोकल से ग्लोबल हो गई है। भारत दुनिया की 60% से ज्यादा हल्दी की सप्लाई कर रहा है। भारत की कॉफी भी लोकल से ग्लोबल हो गई है। भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा कॉफी एक्सपोर्ट बन गया है। आज भारत के मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट, भारत में बनी दवाइयां अपनी ग्लोबल पहचान बना रही है।

बांस से जुड़ा दशकों पुराना कानून बदला

पीएम मोदी ने कहा, बैंबू यानी बांस हमारे आदिवासी क्षेत्र में पाए जाते हैं और यह पूर्वोत्तर के लोगों के लिए तो लाइफलाइन है। लेकिन पहले बांस काटने पर भी आपको जेल भेज दिया जाता था। अब हमारी सरकार ने अंग्रेजों के शासन के इस दशकों पुराने कानून को बदला है। आजादी के 70 साल बाद भी मेरे देश की सरकार यह मानती थी कि बांस एक पेड़ है और सारे ट्री के कानून इसपर लागू होते थे।

मीडिया वालों को को यहां नहीं मिलेगा मसाला

पीएम मोदी ने कहा कि हो सकता है यहां से और मीडिया वालों कोई मसाला नहीं मिलेगा लेकिन देश को भरपूर प्रेणना मिलेगी क्योंकि यहां हर वयक्ति के विचार प्रेणना देने वाले होंगे। उम्मीद है कि इस ट्रेंड को इस टेमपलेट को आने वाले दिनों में दूसरे मीडिया हाउस भी अपने तरीके से और इनोवेटीव बना कर के कम से कम उस छोटे कमरे से बाहर निकले।

ये भी पढ़ें : PM Modi In NXT Conclave 2025: पीएम मोदी ने इन दो कानूनों का किया जिक्र, बांस वाला नियम बताते हुए हंस पड़े प्रधानमंत्री