PM holds review meeting with states CM on increasing cases of corona infection, Home Minister told how to control corona infection:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर पीएम ने की राज्यों के सीएम के साथ समीक्षा बैठक, गृहमंत्री ने बताया कोरोना संक्रमण को कैसे काबू करें

0
260

नई दिल्ली। देश मेंकोरोना के मामलों मेंएक बार फिर से बढ़ते नजर आ रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेजिन राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उनकेमुख्यमंत्रियों केसाथ बैठक की। इस बैठक में कोविड-19 की ताजा स्थिति को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बधेल और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हिस्सा लिया। बैठक मेंगृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को बताया कि किस प्रकार से कोरोना पर काबू किया जाए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नेकहा कि कोरोना वायरस बीमारी के कारण मृत्यु दर 1 फीसदी से कम हो और मामलेकी वृद्धि दर 5% से कम हो। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि कंटेनमेंट जोन की रणनीति को नया रूप देने की भी बात कही। अधिकारियों को हर हफ्ते रेड जोन का दौरा करना चाहिए और एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर किसी विशेष क्षेत्र की स्थिति को बदलना चाहिए। जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी को सूचित किया कि वह सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला के साथ लगातार संपर्क में हैं और राज्य ने वैक्सीन का समय पर वितरण सुनिश्चित करने और टीकाकरण कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए टास्क फोर्स केनिमार्णकी बात की।