PM gave gift to Gujarat, inaugurated three projects: गुजरात को पीएम ने दिया तोहफा, तीन परियोजनाओं का किया उद्धाटन

0
326

नई दिल्ली। गुजरात को आज पीएम मोदी ने तीन उपहार दिए। पीएम ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। गुजरात के किसानों के लिए किसान सूर्योदय योजना की शुरूआत की। साथ ही उन्होने जूनागढ़ जिले में गिरनार रोपवे और अहमदाबाद स्थित यूएन मेहता हृदयरोग संस्थान और शोध केंद्र से संबंद्ध बच्चों के हृदयरोग से संबंधित अस्पताल का भी उद्घाटन किया। इस दौरान मोबाइल एप्लीकेशन की सुविधा अहमदाबाद सदर अस्पताल के में टेली-कार्डियोलॉजी के लिए मोबाइल एप्लीकेशन सुविधा का भी उद्घाटन किया। कोरोना महामारी शुरू होने से पहले 45 लाख से अधिक लोगों ने स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का दौरा किया था। अब यह फिर से खुल गया है, और पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अभी आपने भी देखा है शिवराजपुर बीज को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है, ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन मिला है। ऐसे स्थलों को विकसित करने पर वहां पर्यटक आएंगे और अपने साथ रोजगार के नए अवसर भी लाएंगे। स्टैच्यू आॅफ यूनिटी अब कितना बड़ा टूरिस्ट अट्रेक्शन बन रही है। देश में आज अन्नदाता को ऊर्जा दाता बनाने के लिए भी काम किया जा रहा है। कुसुम योजना के तहत किसानों, एफपीओज, कॉपरेटिव, पंचायत जैसे हर संस्थान को बंजर जमीन पर सोलर प्लांट लगाने के लिए सहायता दी जा रही है। दो दशकों में गुजरात ने आरोग्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। चाहे वो आधुनिक अस्पतालों का नेटवर्क हो, मेडिकल कॉलेज हों, गांव-गांव को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने का बहुत बड़ा काम किया गया है। गिरनार पर्वत पर मां अंबे भी विराजती हैं, गोरखनाथ शिखर भी है, गुरु दत्तात्रेय का शिखर है और जैन मंदिर भी है। यहां विश्व स्तरीय रोपवे बनने से सबको सुविधा मिलेगी, दर्शन का अवसर मिलेगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत गुजरात के 21 लाख लोगों को मुफ्त इलाज मिला है। सस्ती दवाइयां देने वाले सवा 5 सौ से ज्यादा जनऔषधि केंद्र गुजरात में खुल चुके हैं।