PM Gatishakti का देश की इंफ्रास्ट्रक्चर की तस्वीर बदलने में अहम रोल

0
37
PM Gatishakti : पीएम गतिशक्ति ने भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर की तस्वीर बदलने में अहम रोल
PM Gatishakti : पीएम गतिशक्ति ने भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर की तस्वीर बदलने में अहम रोल

PM Gatishakti Scheme, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पीएम गतिशक्ति योजना ने देश में बुनियादी ढांचे के साथ ही कनेक्टिविटी बढ़ाने में अहम रोल अदा किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री की इस पहल (पीएम गतिशक्ति योजना) के तहत भारत में अब तक रेलवे और सड़क सहित अलग-अलग मंत्रालयों की 15.39 लाख करोड़ रुपए के कुल 208 बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति देने की सिफारिश की गई है।

यह भी पढ़ें : Dussehra 2024: देश में रही विजयदशमी की धूम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री ने तीर चलाकर किया रावण दहन

आज योजना की तीसरी बर्षगांठ

दरअसल आज पीएम गति शक्ति योजना की तीसरी बर्षगांठ है। प्रधानमंत्री ने 13 अक्टूबर 2021 को इसकी शुरुआत की थी। रविवार को पीएम ने योजना की तीसरी वर्षगांठ मनाई। वहीं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने पीएम गति शक्ति की उपलब्धियों पर एक अध्ययन जारी किया। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने कहा कि पीएम गतिशक्ति की पहल के तहत देश में अब तक 15.39 लाख करोड़ की लागत की 208 परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया है।

कनेक्टिविटी बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका

पीएम मोदी ने हाल ही में सोशल मीडिया एक पोस्ट के जरिये पीएम गतिशक्ति की उद्यमिता, नवाचार व प्रगति पर प्रभाव को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार की इस योजना ने विभिन्न क्षेत्रों में विकास के साथ ही संपर्क यानी कनेक्टिविटी बढ़ाने में अहम रोल अदा किया है। पीएम ने कहा, इससे देरी कम होने के साथ ही नए अवसर पैदा हुए हैं।इस योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार सृजन, लॉजिस्टिक्स में सुधार और बहु-मोडल कनेक्टिविटी को बढ़ाना। यह विकसित भारत के दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण योगदान देता है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की स्टडी रिपोर्ट

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए अध्ययन में बताया गया कि पीएम गतिशक्ति की पहल ने 44 केंद्रीय मंत्रालयों व 36 केंद्र शासित प्रदेशों/राज्यों को 1600 से ज्यादा डेटा लेयर्स के साथ एकीकृत किया है और यह बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का प्लान बनाने के लिए एक अहम उपकरण बन गया है।

डीपीआईआईटी के सचिव अमरदीप सिंह ने कहा कि पीएम गतिशक्ति योजना के कई लाभ हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का प्लान बनाने में लगने वाले टाइम व लागत में अहम कटौती शामिल है।

यह भी पढ़ें : Bangladesh News: भारत ने उठाया हिंदूओं पर हमले का मुद्दा, मंदिर पहुंचे मोहम्मद यूनुस