PM extended lockdown till May 3, PM Modi sought citizens’ support on seven things: पीएम ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया, सात बातों पर पीएम मोदी ने मांगा देशवासियों का साथ

0
250

कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती से आगे बढ़ रही है। आपके त्याग की वजह से कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है। आपने कष्ट सहकर भी भारत को बचाया है। मैं जानता हूं कि आपको कितनी परेशानी हुई है। किसी को खाने की तो किसी को आने जाने की परेशानी है। लेकिन आप देश की खातिर आप एक अनुशासित सिपाही की तरह कत्वर्य को निभा रहे है।  बाबा साहब की जयंति पर मैं सभी देशवासियों की तरफ से बाबा साहब को नमन करता हूं। साथियों यह देश के अलग-अलग जगह पर उत्सवों का समय है। अनेक राज्यों में नए साल की शुरूआत हुई है। लॉकडाउन के समय जिस संयम से लोग त्योहार बड़ी सादगी से मना रहे हैं यह बातें प्रेरक हैं। यह बहुत ही प्रशंसनीय है। मैं नय वर्ष पर आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य की मंगलकामना करता हूं। अन्य देशों के मुकाबले भारत ने कैसे अपने यहां संक्रमण को रोकने की कोशिश की है इसके आप साक्षी भी रहे हैं। हमने पहले ही कोरोना की स्क्रीनिंग करनी शुरू कर दी थी। हमने पहले ही विदेश से आए लोगों के लिए 14 दिन का क्वारंटीन निश्चित कर दिया था। जब हमने केवल 520 मरीज थे तभी हमने 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया था। हमने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया। हमने कड़े फैसले लिए। आर्थिक दृष्टि ये महंगा जरूर है, लेकिन भारतवासियों की जिंदगी के आगे इसकी कोई तुलना नहीं हो सकती। यह ऐसा संकट है कि हमें इसकी तुलना नहीं करनी चाहिए। लेकिन फिर भी अगर हम बड़े देशोंके आंकड़े देखे तो आज भारत कोरोन से बहुत संभली हुईस्थिति है। भारत की तुलना मेंअन्य देशों में मरीजों की संख्या बढ़ी और हजारोें की मृत्यु हुई है। भारत ने अगर समय पर तेज फैसले न लिए होते तो आज भारत की स्थिति क्या होती इसकी कल्पना करते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हमने जो रास्ता चुना है वही हमारे लिए सही था। सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का बहुत बड़ा लाभ मिला है। आर्थिक तौर पर भले ही इसका कुप्रभाव हुआ है लेकिन देशवासियों की जिंदगी से बड़ा कुछ नहीं है। 24 घंटे हर किसी ने अपना जिम्मा संभाला है। साथियों इन प्रयासों के बीच कोरोन जिस तरह फैल रहा है। उसने विश्वभर में सरकारों को और ज्यादा सर्तक कर दिया है। भारत में भी कोरोना के खिलाफ हम कैसे लड़ें, हम विजयी कैसे हों, लोगों की दिक्कतें कैसे कम हो इसको लेकर सभी राज्यों के साथ बैठक की। जिसके बाद यही सुझाव आता है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। भारत में लॉकडाउन को 3 मई तक इसे बढ़ाया जाए। 3 मई तक भारत को अभी इसी तरह से लॉकडाउन में रहना होगी। मेरी सभी देशवायिों से प्रार्थना है कि अब कोरोना को किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। कहीं पर भी एक भी मरीज की दुखद मृत्यु होती है ता ेहमारी चिंता बढ़नी चाहिए। पहले से भी ज्यादा बहुत ज्यादा सर्तकता बरतनी होगी। जिन स्थानों में हॉट स्पाट बदलनेकी संभावना है वहां सर्तकता बरतनी होगी। अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ सर्तकता और कठोरता और बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक गांवों और सभी स्थानों को और ज्यादा कठोरता से मुल्यांकन होगा। जो क्षेत्र इस अग्नि परीक्षा में सफल होंगे जो अपने यहां हॉटस्पाट में नहीं बदलने देंगे वहां पर 20 अप्रैल से जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन यह अनुमति बहुत कठोर नियम के साथ ही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल के बाद कुछ सीमित सेक्टर्स में सशर्त सीमित छूट दी जा सकती है। मगर कोरोना वायरस के मामलों में कमी नहीं दिखने पर इसे वापस ले लिया जाएगा।न खुद कोई लापरवाही करनी है और न किसी को लापरवाही करने देनी है। सरकार की ओर से एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। जो रोज कमाते हैं रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूर्ती करते हैं। इस समय र वि की फसल की कटाई का काम जारी है। कोशिश की जा रही है कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो। खाद्य पदार्थ और दवाइयों की पूर्ति के लिए प्रयास किया जा रहा है। कोरोना के 10 हजार होने पर 1500 बेड की आवश्यकता पड़ती है। हम 1 लाख बेड की व्यवस्था कर चुके हैं। 600 अस्पताल केवल कोविड 19 के लिए बनाए जा चुके हैं। विश्व कल्याण क ेलिए हमारे युवा वैज्ञानिक आगे आए और कोविड के खिलाफ वैक्सीन बनाएं। अपनी बात समाप्त करने से पहले आपका साथ मांग रहा हूं।
1. अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। जिन्हें पुरानी बीमारी हो उनका ज्यादा ध्यान रखना है।
2. लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखे।
3. अपनी इंम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने जो निर्देश दिए है उनका पालन करें
4. आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जरूर डाउनलोड करें। दूसरों का ेभी प्रेरित करें।
5. जितना हो सके गरीब परिवारों की देखरेख करें।
6.अपने साथ काम करनेवालों के प्रति संवेदना रखें। नौकरी से न निकालें।
7. कोरोना से लड़ रहे लोगों पुलिस, मेडिकल स्टाफ, डाक्टर, सफाईकर्मियों का आदर करें।
यह सात जरूरी बातें है जिनसे हम कोरोना की लड़ाई जीत सकते हैं। हम सभी राष्ट्र को जीवित बनाए रखें। आपके परिवार को और आपको उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।