प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News: डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ से बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सकेंगा और शिक्षा के माध्यम से भी बच्चे सशक्त बन सकेंगे।
ये भी पढ़ें : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के छात्र ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय पेनचाक सिलाट प्रतिस्पर्धा में जीता रजत पदक
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत वर्चुअली बैठक के माध्यम से किया सम्बोधन
डीसी सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम केयर चाईल्ड स्कीम की वर्चुअली बैठक के बाद उपस्थित को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोया है प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि उन्हें घबराने की जरूरत नही अब ऐसे बच्चों के अभिभावक सरकार बनी है। इसी कड़ी में इन बच्चों को लाभ देते हुए आज प्रधानमंत्री ने पीएम केयर फार चिल्ड्रन स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ की किट भेंट की है और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आज के कार्यक्रम में पीएम केयर फार चिल्ड्रन स्कीम के तहत जिले के तीन ऐसे लाभार्थियों रानी, तान्या व अजय को किट वितरित की गई। इस किट में 10 लाख रुपये की वित्तिय सहायता राशि की पास बुक,यह राशि बच्चे के खाते में डाली गई है। इस राशि का गार्डनियर उपायुक्त को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चे की 23 साल की आयु पूरे होने के बाद यह राशि बच्चा निकाल सकेंगा। जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा उसके बाद बच्चे को इस रकम का ब्याज 5500 रुपये प्रति माह उसे मिलेगा।
उच्च शिक्षा प्राप्त के लिए शिक्षा लोन
उन्होंने बताया कि जो बच्चा परिवार के साथ रह रहा है उसे प्रति मास 4 हजार रुपये पीएम केयर चाईल्ड स्कीम के तहत दिए जाएगे। इसके साथ-साथ शिक्षा के लिए 20 हजार रुपये की छात्रवृति और तकनीकि शिक्षा प्राप्त करने के लिए 50 हजार रुपये की राशि की छात्रवृति के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो उसे शिक्षा लोन दिलाया जाएगा व लोन का ब्याज सरकार वहन करेंगी। उन्होंने बताया कि बच्चों की यूनिफार्म, पाठ्य पुस्तके व कॉपी भी सरकार मुहैया करेगी।
आयुष्मान कार्ड के तहत बच्चे 5 लाख रुपये तक का ईलाज करवा सकेंगे
डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा इन सभी बच्चों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए इन्हें ईलाज के लिए आयुष्मान कार्ड भी दिया है। इस कार्ड के तहत बच्चे 5 लाख रुपये तक का ईलाज करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी बच्चों से कहा है कि संवाद एप्प पर जाकर ज्ञान प्राप्त करें और मनोरंजन भी करें। उपायुक्त ने बच्चों के साथ रूबरू होते हुए कहा कि जो भी सरकार द्वारा योजना दी जा रही है उनका ठीक प्रकार से प्रयोग करें। कोई दिक्कत आती है तो महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह हर महीने बच्चों से सम्पर्क में रहे।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भी महिला एवं बाल विकास अधिकारी को सुझाव दिया कि वह इन बच्चों का विशेष ध्यान रखे। व्यक्तिगत तौर पर इनसे मिले यदि कोई जिला प्रशासन के सहयोग की इन बच्चों को जरूरत है तो इन्हें मुहैया करवाए।
इस मौके पर अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे
इस मौके पर रादौर के विधायक डॉ. बिश्र लाल सैनी, चेयर पर्सन बाल कल्याण समिति प्रीति जौहर, सदस्य बाल कल्याण समिति अल्का गर्ग, रेणू रानी व पवन बटार, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड सचिन गोयल व शालिनी शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर, डीसीपीओ आंचल, बालकुज इंचार्ज राजिन्द्र बहल, प्रीति, रंजन शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : साइंस प्रतियोगिता में छाए जाट कॉलेज के छात्र
ये भी पढ़ें : हरियाणा करेगा खेलो इंडिया यूथ गेम-2021 की मेजबानी : डीसी पार्थ गुप्ता
ये भी पढ़ें : ईडब्ल्यू इंडिया हॉयर एजुकेशन रेकिंग में हकेवि का उल्लेखनीय प्रदर्शन