Delhi News : पीएम ने दिल्ली की महिलाओं से किया वादा तोड़ा : आप

0
66
Delhi News : पीएम ने दिल्ली की महिलाओं से किया वादा तोड़ा : आप
Delhi News : पीएम ने दिल्ली की महिलाओं से किया वादा तोड़ा : आप

महिला समृद्धि योजना की घोषणा के बाद आप और कांग्रेस साध रही भाजपा पर निशाना

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च को 2500 रुपये की पहली किस्त दी जाएगी। उन्होंने रुपये भी नहीं दिए और योजना के पैरामीटर भी जारी नहीं किए, पंजीकरण प्रक्रिया कैसे और कब होगी, यह भी तय नहीं किया गया।

बता दें कि दिल्ली की भाजपा सरकार ने शनिवार (8 मार्च) को महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी है और कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 5,100 करोड़ रुपये को स्वीकृति भी दी है। योजना के तहत गरीब महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सहायता राशि दी जानी है। इसे लेकर भाजपा द्वारा समिति गठित करने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है।

मोदी की गारंटी फिर जुमला साबित हुई

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने कल चार सदस्यीय समिति बनाई और सभी जानते हैं कि जब किसी चीज को ठंडे बस्ते में डालना होता है तो उस पर विचार करने के लिए एक समिति बनाई जाती है। यह पूरी तरह से साफ है कि मोदी जी की गारंटी एक जुमला निकली। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने साबित कर दिया कि भाजपा गारंटी नहीं, सिर्फ जुमले देती है। शनिवार को आतिशी ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 2500 रुपये की जगह महिलाओं को चार सदस्यीय कमेटी का झुनझुना दिया है। अब भगवान जानें कि कब स्कीम बनेगी, पंजीकरण होंगे, पात्रता तय होगी और महिलाओं को 2500 रुपये मिलेंगे?

ये बोले दिल्ली कांग्रेस प्रभारी

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी बनाकर बराबर की हिस्सेदारी और देश की तरक्की में महिलाओं भागीदारी सुनिश्चित करना कांग्रेस का संकल्प है, जिसका प्रमाण देश को महिला प्रधानमंत्री और महिला राष्ट्रपति देकर महिलाओं के सम्मान और समृद्धि की एक मिसाल पूरे विश्व में कायम की।

ये भी पढ़ें : Budget Session Live : आज से शुरू होगा बजट सत्र

ये भी पढ़ें : Canada New Prime Minister : मार्क कार्नी होंगे कनाडा के प्रधानमंत्री