आवेदन के समय दी गई जानकारी गलत पाई गई तो रद्द कर दिया जाएगा आवेदन
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: खुद के घर का सपना देख रहे गरीब परिवारों के लिए खुशखबरी है। खुद के घर का उनका सपना जल्द पूरा होगा। ताकि वह सही तरीके से जीवन व्यतीत कर सके। सरकार ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट- 2 को लांच कर दिया है। इसके लिए जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे। विशेष बात यह है कि इस योजना में केवल बीपीएल ही नहीं, बल्कि अन्य मध्यम वर्गीय परिवार भी आवेदन कर सकेंगे।
इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के सभी नगर निगमों को पत्र भेजा गया है। गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना पार्ट- 2 के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं। इसके अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग (एमआईजी) परिवार, जिनके पास देश में कहीं भी अपना कोई पक्का मकान नहीं है, वह पीएम आवास योजना- शहरी 2.0 के तहत घर खरीदने या निर्माण करने के पात्र होंगे। देश में कहीं भी आशियाना नहीं होने पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए सिर्फ आनलाइन आवेदन ही करना होगा. जल्द ही, पोर्टल शुरू कर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार, आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य है। लिंक नहीं होने की स्थिति में ओटीपी नहीं जाएगा और आवेदन मान्य नहीं होगा। अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि आवेदन करने के बाद नगर निगम की टीम धरातल पर जाकर सत्यापन करेगी। यदि आवेदन के समय दी गई जानकारी सत्यापन के दौरान गलत पाई गई तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइन का किसानों को मिलेगा मुआवजा
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…