PM Anwar bin Ibrahim: भारत दौरे पर मलयेशिया के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने किया स्वागत

0
112
PM Anwar bin Ibrahim भारत दौरे पर मलयेशिया के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने किया स्वागत
PM Anwar bin Ibrahim : भारत दौरे पर मलयेशिया के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने किया स्वागत

Malaysian PM India Visit, (आज समाज), नई दिल्ली: मलयेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम भारत दौरे पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया। दोनों देशों के नेता गर्मजोशी से मिले। इससे पहले मलयेशिया के प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली स्थित महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

3 दिवसीय दौरे पर पिछले कल भारत पहुंचे अनवर इब्राहिम

पीएम मोदी के आमंत्रण पर मलयेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है। प्रधानमंत्री के तौर पर यह अनवर इब्राहिम की पहली भारत यात्रा है। उनके इस भारत दौरे पर दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

विदेश मंत्री से की मुलाकात

मलयेशिया के पीएम ने दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी और अनवर इब्राहिम की मुलाकात में विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा भी उठ सकता है।

इससे पहले भारत ने मलयेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के सामने भी जाकिर नाइक का मुद्दा उठाया था, लेकिन उसमें कोई खास प्रगति नहीं हुई। बता दें कि भारत और मलयेशिया के संबंध खासे उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। जाकिर नाइक को लेकर दोनों देशों के संबंधों में खटास आई। अब दोनों देशों का प्रयास है कि रिश्तों को दोबारा पटरी पर लाया जाए।