PM Address Voice Of Global South Summit: आतंकवाद युद्ध व संघर्ष को पीछे छोड़ हमें अब नए वर्ष में

0
514
PM Address Voice Of Global South Summit
आतंकवाद युद्ध व संघर्ष को पीछे छोड़ हमें अब नए वर्ष में

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(PM Address Voice Of Global South Summit): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत ने हमेशा अपने विकास संबंधी अनुभव को साझा किया है और हमारा उद्देश्य वैश्विक दक्षिण यानी ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज को बढ़ाना है। वॉयस आफ ग्लोबल साउथ समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। पीएम ने कहा, हम युद्ध, संघर्ष और आतंकवाद को पीछे छोड़कर नए वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं। उन्होंने कहा, पिछला वर्ष युद्ध, संघर्ष, आतंकवाद और तनाव से भरा हुआ था।

पीएम ने सदस्य देशों को भाई कहकर संबोधित किया

प्रधानमंत्री ने वॉयस आॅफ ग्लोबल साउथ समिट के उद्घाटन सत्र पर सदस्य देशों को भाई कहकर संबोधित किया। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस समिट में आपका स्वागत कर रहा हूं। मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि आप दुनिया के विभिन्न स्थानों से इस समिट में हिस्सा ले रहे हैं। बता दें, इस समिट का उद्देश्य एकता की आवाज, एकता का उद्देश्य है।

वैश्विक चुनौतियों के लिए ग्लोबल साउथ जिम्मेदार नहीं

पीएम मोदी ने बढ़ती खाद्य उर्वरक और ईंधन की कीमतों पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, इन ज्यादातर वैश्विक चुनौतियों के लिए ग्लोबल साउथ जिम्मेदार नहीं है, लेकिन इसका सबसे अधिक प्रभाव उसी पर पड़ता है। प्रधानमंत्री ने कहा, यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि वैश्विक पटल पर छाई अस्थिरता की स्थिति कब तक बनी रहेगी।

वैश्विक मुद्दों को हल करने में संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों की भूमिका अहम

पीएम मोदी ने कहा, पिछला साल भू-राजनीतिक तनाव के अलावा आतंकवाद, संघर्ष, युद्ध, बढ़ती खाद्य उर्वरक और ईंधन की कीमतों को दर्शाता है और हमने अब इसे पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कि वैश्विक मुद्दों को हल करने में संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की बड़ी भूमिका है। हमें इनमें सुधार और प्रगति को शामिल करना चाहिए।

आपकी आवाज भारत की आवाज है और आपकी प्राथमिकताएं भारत की प्राथमिकताएं

उन्होंने सदस्य देशों से कहा, हमने विदेशी शासन के खिलाफ जंग में एक-दूसरे का समर्थन किया और हम इस सदी में फिर एक नई विश्व व्यवस्था बनाने के लिए ऐसा कर सकते हैं जो हमारे नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करेगी। आपकी आवाज भारत की आवाज है और आपकी प्राथमिकताएं भारत की प्राथमिकताएं हैं।

यह भी पढ़ें – Weather India January 12 Update: दिल्ली-एनसीआर में तीन से चार दिन कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें –Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में जेसीओ सहित तीन जवान शहीद

Connect With Us: Twitter Facebook