Aaj Samaj (आज समाज), PM Address G20 Kolkata Meet, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज फिर कहा कि भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस है। उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार जैसी बुराई से गरीब और हाशिये पर रहने वाले सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। देशवासियों के हित में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना हमारा परम कर्तव्य है। पीएम ने आज जी20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की तीसरी व अंतिम बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। बैठक कोलकाता में हो रही है। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने की।
यह करके मिसाल पेश कर सकते हैं जी20 देश
यह जी-20 की अब तक की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक है। इससे पहले भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत भ्रष्टाचार निरोधी वर्किंग ग्रुप (एसीडब्ल्यूजी) की तीसरी बैठक भी नौ से 11 अगस्त तक कोलकाता में ही हुई। बैठक में जी-20 सदस्यों, 10 आमंत्रित देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 154 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मोदी ने कहा कि विदेशी संपत्तियों की वसूली में तेजी लाने के लिए, जी20 देश गैर-दोषी आधारित जब्ती का उपयोग करके एक मिसाल स्थापित कर सकते हैं। इससे उचित न्यायिक प्रक्रिया के बाद अपराधियों की त्वरित वापसी व प्रत्यर्पण
संसाधनों के आवंटन को प्रभावित करता है करप्शन
प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे खुशी है कि कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के बीच अनौपचारिक सहयोग पर सहमति बन गई है, क्योंकि इससे अपराधियों को कानूनी कमियों का फायदा उठाने से रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार संसाधनों के आवंटन को प्रभावित करता है। यह समस्या बाजारों को भी विकृत करती है, इसी वजह से सरकार ने देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस की सख्त नीति अपनाई है। करप्शन को भारत किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर सकता।
रवींद्रनाथ टैगोर ने लालच से दूर रहने को आगाह किया था
पीएम ने कहा, रवींद्रनाथ टैगोर ने हमें लालच से दूर रहने को लेकर आगाह किया था, क्योंकि यह हमें सच का अहसास नहीं होने देता। उन्होंने कहा, जी20 पर हमारे सम्मिलित प्रयास भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें :
- Arindam Bagchi: नाइजर में संकट के चलते भारतीयों को देश छोड़ने की एडवाइजरी
- Sri Krishna Janmabhoomi-Shahi Idgah Masjid Case: ईदगाह की जमीन पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट का पहली बार दावा
- Parliament Report: आपराधिक प्रणाली में आमूलचूल बदलाव लाने वाले 3 बिल लोस में पेश, मॉब लिंचिंग, नाबालिग से दुष्कर्म पर मौत
Connect With Us: Twitter Facebook