Aaj Samaj (आज समाज), PM 9 April Elections Rally, लखनऊ/भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्दनेजर लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं और आज उन्होंने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, मध्यप्रदेश के बालाघाट में जनसभाओं को संबोधित किया। बुधवार को मोदी तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। मध्यप्रदेश का आज दो दिन में प्रधानमंत्री का दूसरा दौरा था। पीएम ने रविवार को राज्य के जबलपुर में रोड शो किया था।
- जब नीयत सही होती है, तो नतीजे भी सही मिलते हैं
पीलीभीत में जितिन प्रसाद के समर्थन में की रैली
पीएम पीलीभीत में लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने यहां राम मंदिर का जिक्र किया और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के साथ ही ‘इंडी’ गठबंधन पर निशाना साधा। वहीं दोपहर बाद बालाघाट में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का आम चुनाव देश के लिए बहुत अहम है और ऐसे मौके पर कांग्रेस के लोग बीजेपी से नहीं बल्कि एक दूसरे से लड़ रहे हैं।
जनता के वोट की बदौलत विश्व में बज रहा भारत का डंका
पीलीभीत में रैली में मौजूद जनता से मोदी बोले, आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है और इसकी वजह मोदी नहीं, बल्कि आपका वोट है। आपके एक वोट से एक मजबूत सरकार बनी और इसी की बदौलत आज दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने कहा, जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं, तो नतीजे भी सही मिलते हैं। इसका साफ उदाहरण कोरोना का महासंकट है जब भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी। इसके अलावा दुनिया में कहीं भी जब युद्ध का संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए।अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के ग्रंथों को पूरी श्रद्धा से भारत लाए और यह सब आपके एक वोट की ताकत से हुआ है।
नववर्ष और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री ने बालाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज नवरात्रि का भी आरंभ हुआ है। देश के विभिन्न हिस्सों में आज नववर्ष मनाया जाता है। उन्होंने कहा, आज मैं आप सभी को नववर्ष की और नवरात्रि की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। बालाघाट की धरती भारत की नारी शक्ति के पराक्रम की साक्षी है। मैं रानी दुर्गावती और रानी अवंतीबाई की इस धरती को प्रणाम करता हूं। पीएम ने कहा, देशभर के मेरे परिवारजनों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत की हैट्रिक बनाने की ठान ली है।
कांग्रेस चुनाव नहीं आपस में लड़ रही
पीएम मोदी ने बालाघाट में कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव नए भारत का मिशन है। विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को साफ कर दिया। कांग्रेस चुनाव नहीं आपस में लड़ रही है। कांग्रेस सरकार अपनी शिकायत लेकर दूसरों के पास जाती थी, अब जो देश आपस में लड़ रहे हैं, हल खोजने भारत आते हैं। कांग्रेस कहती थी हम तो गरीब देश हैं और देश को आधुनिक सड़कों या एयरपोर्ट की क्या जरूरत है? विपक्षी पार्टी केवल कुछ शहरों, जहां उनके बड़े नेता रहते थे वहां का ही विकास करती थी। वहीं बीजेपी की सरकार हर जगह को प्राथमिकता दे रही है।
बालाघाट की रैली में उमड़ा जनसैलाब
्र्रपीएम मोदी बालाघाट में मौजूद पब्लिक को देखकर कहा, आज जनता जनार्दन का जनसैलाब, ऐसा लग रहा है जैसे केसरिया सागर नजर आ रहा है। इतनी बड़ी संख्या में माताओं और बहनों का आशीर्वाद साफ दिखा रहा है कि चार जून को मध्यप्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं।
‘इंडी’ गठबंधन वालों को राम मंदिर से पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है
प्रधानमंत्री ने पीलीभीत में रैली को संबोधित करते कहा, देश के हर परिवार ने अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार राम मंदिर के निर्माण में योगदान दिया, लेकिन इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर के निर्माण से पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है। अयोध्या में राम मंदिर न बने, इसके लिए कांग्रेस ने लाख कोशिश की, पर देश की जनता ने पाई-पाई देकर भव्य मंदिर बना दिया। इसके बाद कांग्रेस के सारे गुनाह माफ करके उन्हें प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित किया गया, लेकिन विपक्षी पार्टी ने आमंत्रण ठुकरा कर भगवान राम का अपमान किया। साथ ही कांग्रेस के जो नेता प्राण प्रतिष्ठा में गए, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया।
यह भी पढ़ें:
- Saudi Arab On Kashmir Issue: अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान को सऊदी अरब से झटका
- Indian Armed Forces: सीडीएस का तीनों सेनाओं की क्षमताओं को एकीकृत करने पर जोर
- Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हादसा, 8 लोगों की मौत
Connect With Us : Twitter Facebook