PM 17 April 2024 Rally: पीएम मोदी आज असम व त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे, कल बिहार और बंगाल में की थी चुनावी रैलियां

0
94
PM 17 April 2024 Rally
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 

Aaj Samaj (आज समाज), PM 17 April 2024 Rally, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के बारपेटा लोकसभा क्षेत्र के नलबाड़ी में व त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। बीते कल उन्होंने बिहार के गया व पूर्णिया और पश्चिम बंगाल के बालुरघाट और उसके बाद रायगंज में चुनावी रैलियां की थीं। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस, आरजेडी, विपक्षी गठबंधन ‘इंडी’ और बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर जमकर निशाना साधा। मंगलवार देर शाम को पीएम ने असम के गुवाहाटी में रोड शो किया।

गया में जीतन मांझी के समर्थन में जनसभा

मोदी ने मंगलवार को सुबह सबसे पहले गया में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशी और हिंदुस्तानी आवामा मोर्चा (हम्म) के संस्थापक जीतन मांझी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। साथ ही औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह को जिताने की पीएम ने अपील की। इसके बाद मोदी पुर्णिया स्थित रंगभूमि मैदान में पहुंचे और वहां उन्होंने जेडीयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के लिए वोट मांगे।

किसी सूरत में नहीं जाएंगे बख्शे भ्रष्टाचारी

गया में रैली में मौजूद लोगों से उन्होंने कहा, मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगले 5 साल भ्रष्टाचार के खिलाफ और बड़ी कार्रवाइयों को तय मान कर चलिए। किसी सूरत में भ्रष्टाचारी बख्शे नहीं जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं आपके लिए हमेशा दौड़ता रहूंगा। मेरा पल-पल आपके नाम। मेरा पल-पल देश के नाम है। लालू के शासन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, आपने वह दौर भी देखा है जब बिहार में जंगलराज था। बिहार के इस इलाके (गया) में तो महाजंगल राज हुआ करता था। यहां हिंसा, अराजकता, अपहरण और भ्रष्टाचार का उद्योग चलता था।

घमंडिया गठबंधन के लोग कहते थे कि 370 हटी तो कश्मीर में आग लग जाएगी

मोदी ने कहा, नीतीश जी के नेतृत्व में हमने बहुत मुश्किल से उसे दौर को बदला है, लेकिन आज एक बार फिर जंगलराज और जंगल राज वाले लोग उस दौर की वापसी चाहते हैं। इनका एक ही एजेंडा है, भ्रष्टाचार और लूट। उन्होंने कहा कि लालटेन का राज रहता तो मोबाइल की बैट्री भी आज चार्ज नहीं होती। पीएम ने कहा, कश्मीर में आपकी इच्छा थी कि 370 हटनी चाहिए। घमंडिया गठबंधन के लोग कहते थे कि 370 हटी तो कश्मीर में आग लग जाएगी। आज आर्टिकल 370 का अंत हो चुका है। देश को बांटने वाले लोगों के मंसूबों में जलन हो रही है। बुधवार को रामनवमी है और आज राम मंदिर पूरे भारत में हमारा गौरव बढ़ा रहा है। घमंडिया गठबंधन के लोग राम मंदिर का अपमान कर रहे हैं। इन लोगों ने सनातन को मिटाने की कसम खा रखी है, लेकिन जनता का वोट बताएगा कि सनातन मिटता है या ये लोग रहते हैं।

भारत को आंख दिखाने वाला देश आज कटोरा लेकर भटक रहा

पीएम ने कहा, पहले अड़ोस-पड़ोस के देश हमारे देश पर हमला करके चले जाते थे। सीमा पर हमारे जवानों की आए दिन शहादत होती थी। आप लोगों का मन होता था न कि देश के इन दुश्मनों को घुसकर मारो। मोदी ने आपकी इच्छा का पालन किया और इसका नतीजा यह हुआ कि जो देश आंख दिखाता था वह देश यानी पाकिस्तान आज कटोरा लेकर भटक रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को आज मजबूत फैसला लेने वाली सरकार की जरूरत है।

मोदी के लिए लोगों के सपने ही संकल्प

पीएम ने पूर्णिया में कहा, मोदी के लिए आपके सपने ही संकल्प हैं, इसलिए गांव, गरीब, दलित व वंचित दशकों से जिस समस्या से जूझ रहे थे, मोदी ने 10 सालों में उसका समाधान कर दिया। उन्होंने कहा, हमने दिन-रात मेहनत की, लेकिन मोदी इतने से संतुष्ट नहीं है। जो काम हुआ है वो तो ट्रेलर है। अभी हमें पूर्णिया, सीमांचल, बिहार और पूरे हिंदुस्तान को बहुत आगे लेकर जाना है।

13 दिन में बिहार का तीसरा दौरा, ये हैं मायने

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी का मंगलवार को 13 दिन में बिहार का तीसरा दौरा था। इससे पहले वह 4 अप्रैल को जमुई और 7 अप्रैल को नवादा में जनसभा कर चुके हैं। राजनीतिक दृष्टिकोण से देखें तो पीएम की मंगलवार की रैलियों का टारगेट आठ लोकसभा क्षेत्रों में आठ एनडीए प्रत्याशियों की जीत का था। प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल को गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में होने मतदान होना है वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, बांका और भागलपुर सीटों पर वोटिंग होनी है।

यह भी पढ़ें:

Ramdev and Balkrishna News: भ्रामक विज्ञापन मामले में रामदेव और बालकृष्ण सार्वजनिक माफी मांगने को तैयार

Connect With Us : Twitter Facebook