Aaj Samaj (आज समाज), PM 11 April Election Rally, देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने लोकसभा चुनाव अभियान के तहत गुरुवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश और राजस्थान के करौली पहुंचे और बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में उन्होंने जनसभाओं को संबोधित किया। ऋषिकेश के आईडीपीएल स्थित हॉकी मैदान में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने डमरु भी बजाया।
मेरा हर-पल देश के नाम
पीएम ने ऋषिकेश से गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल व हरिद्वार संसदीय सीटों को साधा। अपने संबोधन में मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा, मैंने देश को विकसित भारत बनाने का प्रण लिया है और हम यह करके रहेंगे। मेरा हर-पल देश के नाम है। देश की जनता ने केंद्र सरकार का काम देखा है और मुझे पूरा भरोसा है कि वह हमें फिर आशीर्वाद देगी।
10 साल से हमारी मजबूत सरकार ने आतंकवाद का सफाया किया
पीएम ने कहा, केंद्र में 10 साल से हमारी मजबूत सरकार है और इसी की बदौलत आज जम्मू-कश्मीर सहित देश से आतंकवाद का सफाया हो गया है। जब-जब देश में कमजोर सरकार रही, तब-तब आतंकवाद ने देश में पैर पसारा। उन्होंने कहा, आज मजबूत सरकार तभी भारत आतंकियों को घर में घुसकर भी मारता है। मजबूत सरकार की बदौलत ही सात दशकों से जम्मू-कश्मीर में लागू धारा 370 को हटाया जा सका। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस कभी वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) लागू नहीं कर सकी, लेकिन हमारी सरकार ने इसे लागू कर दिया।
कांग्रेस ने हिंदू धर्म में जो शक्ति है उसे नष्ट करने का प्रण लिया है
कांग्रेस के कार्यकाल में जवानों के लिए सुरक्षा के उपकरण नहीं थे, लेकिन आज उनके पास हर तरह के आधुनिक उपकरण मौजूद हैं। पहले तो बुलेट प्रूफ जैकेट की भी कमी थी। कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं बना पाई। वहीं आज समूची सीमा पर आधुनिक सड़कें बन रही हैं, आधुनिक सुरंगे बन रही हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि अब तो कांग्रेस ने प्रण लिया है कि हिंदू धर्म में जो शक्ति है, उसका विनाश करेंगे। कांग्रेस ने तो मां गंगा को भी नहर बता दिया है।
विपक्षी पार्टी विकास के साथ विरासत की भी विरोधी
प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत दोनों की विरोधी है. कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए। राम मंदिर का विरोध किया। राम मंदिर न बन पाए उसके लिए विपक्षी पार्टी ने जितने अड़ंगे डालने थे डाले। इसके बाद भी राम मंदिर निर्माण वालों ने कांग्रेस के सभी गुनाहों को माफ कर दिया और उन्हें प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया, लेकिन कांग्रेस ने उसका भी बहिष्कार कर दिया।
मोदी के लिए पूरा भारत परिवार
पीएम ने कहा, कांग्रेस के नेताओं के लिए पहले दिल्ली का शाही परिवार और फिर खुद का परिवार, यही परंपरा रही है। मोदी के लिए पूरा भारत परिवार है। उन्होंने कहा कि हम कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ वह कह रहे हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। इस देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलनी चाहिए कि नहीं? कितनी भी मुसीबतें झेलनी पड़े, आपके आशीर्वाद से मैं हर बड़ी लड़ाई लड़ने को तैयार हूं।
12 अप्रैल शाम को दौसा में रोड शो करेंगे मोदी
पीएम मोदी 12 अप्रैल शाम को राजस्थान के दौसा में करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड करेंगे। वैसे तो राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस हॉट सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड कर चुके हैं लेकिन प्रधानमंत्री के आने और रोड शो करने से यह प्रतिष्ठा की सीट बन जाएगी। दौसा लोकसभा सीट पर कांग्रेस व बीजेपी के भी कई दिग्गज चुनाव लड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
- PM Modi Interview Newsweek: लोकतंत्र हमारे संविधान में ही नहीं जीन में भी, देश में खुशी से रहे रहे सभी धर्मों के लोग
- World University Rankings: जेएनयू देश की सर्वोच्च युनिवर्सिटी, विकास अध्ययन के लिए दुनिया में 20वां स्थान
- Accident In Mahendragarh: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटने से 5 बच्चों की मौत, 15 गंभीर