Plot to Attack Salman Khan: अभिनेता सलमान पर हमले की साजिश फिर नाकाम, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 4 शूटर गिरफ्तार

0
107
Plot to Attack Salman Khan
अभिनेता सलमान खान पर हमले की साजिश फिर नाकाम, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 4 शूटर गिरफ्तार।

Aaj Samaj (आज समाज), Plot to Attack Salman Khan, मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की पुलिस ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है जो पनवेल में सलमान की कार पर हमला करने की तैयारी में थे। इसके लिए आरोपियों ने पाकिस्तानी हथियार सप्लायर से हथियार मंगवाने का प्लान बनाया था।

फार्म हाउस और कई शूटिंग स्थलों की की थी रेकी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने फार्म हाउस और कई शूटिंग स्थलों की रेकी की थी। इन्हें सलमान खान पर एके- 47 सहित कई अन्य हथियारों से फायरिंग करने का आदेश दिया गया था। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से ऐसे कई वीडियो बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है।

पूछताछ के दौरान किया खुलासा

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि अजय कश्यप पाकिस्तान में डोगा नामक एक व्यक्ति के संपर्क में था, जो एम-16, एके-47 और एके-92 खरीदने के लिए काम करता था। एफआईआर में भी यही बात कही गई है। इससे पहले गत 14 अप्रैल को सलमान के घर पर लॉरेंस गैंग से जुड़े दो शूटरों ने फायरिंग की थी।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook