हमला करने की फिराक में घूम रहे आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : पिछले कुछ समय से पंजाब में पुलिस को टारगेट करते हुए पुलिस थानों और चौकियों पर आतंकी हमले किए जा रहे हैं। हालांकि इन हमलों में कोई जनहानि पंजाब पुलिस को नहीं हुई लेकिन इस तरह के हमले पुलिस को अपराधियों की खुली चुनौती के रूप में देखे जा रहे हैं। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि इन हमलों के पीछे आईएसआई और विदेशों में बैठे आतंकवादियों का हाथ है।
उधर पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने अमृतसर में पुलिस स्टेशन को निशाना बनाने की साजिश को नाकाम कर दिया है। टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक हैंड ग्रेनेड, पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए एआईजी लखबीर सिंह ने बताया कि यह गिरोह यूके में बैठे निशान सिंह द्वारा चलाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शराब ठेकेदार के घर के बाहर फेंका ग्रेनेड
वहीं एक अन्य वारदात में बुधवार रात को बटाला रोड के कस्बा जयंतिपुर में शराब कारोबारी के घर के बाहर गे्रनेड हमला हुआ। हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन क्षेत्रवासी दहशत में आ गए। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बाइक सवार तीन युवक शराब कारोबारी के घर क बाहर आए। उन्होंने शराब कारोबारी के घर के बाहर ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए। पुलिस मामले की जाच में जुटी है। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : डॉ. पातर ने हर पंजाबी के मन पर छाप छोड़ी : सीएम
ये भी पढ़ें : Amritsar News : अमृतसर में अभी तक मेयर की तस्वीर नहीं साफ