संजीव कौशिक, रोहतक:
Players Showed Their Strength: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी (यूआईईटी) में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता गत दिवस संपन्न हो गई। इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में यूआईईटी के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
बैडमिंटन और कबड्डी में दिखाए गुर Players Showed Their Strength
इस खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बैडमिंटन, पावर लिफ्टिंग, कबड्डी, हैंड रेसलिंग, टग्ग आॅफ वॉर जैसे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें ई-गेम्स मैं यश और नंदू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बैडमिंटन सिंगल (पुरूष) में मोहित शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, टेबल टेनिस में मनीष भाटिया ने प्रथम, बैडमिंटन सिंगल (महिला) में प्राची बिंदल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पावर लिफ्टिग में कार्तिक डांगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की टीम प्रथम रही।
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में डा. कमलदीप प्रथम Players Showed Their Strength
शिक्षकों की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में डा. कमलदीप प्रथम स्थान पर रहे । इस दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन के अवसर पर भौतिकी विभाग के प्रो. राजेश पुनिया एवं यूआईईटी के डायरेक्टर प्रो. युद्धवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा विद्यार्थियों को जीवन में धर्मनिरपेक्ष बनने की शपथ दिलाई। कार्यकम के समापन अवसर पर डा. कविता हुड्डा ने आभार जताया।
इनकी भूमिका रही अहम Players Showed Their Strength
दूसरे दिन खेल प्रतियोगिता को सुचारू रूप से अयोजित करवाने में विद्यार्थी प्रियांशु, पंकज, विशाल, नीतीश, शुभम, हितेश, निशांत, सुमित, उर्मि मिश्रा, शालू, सर्वेश, सागर सम्राट और अरशद अली ने अहम भूमिका निभाई।
Also Read: और गहराएगा बिजली संकट, थर्मल में 7 दिन का स्टाक
Also Read: रतिया: तत्कालीन सचिव, योजना प्रभारी और पार्षदों पर केस दर्ज
Also Read: हरियाणा में बिजली संकट, ये है वजह
Also Read: महिला एडवोकेट को सिर में गोली मारने की धमकी