Players showed stamina in wrestling कुश्ती में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

0
476
Players showed stamina in wrestling

आज समाज डिजिटल,जींदः

Players showed stamina in wrestling: अर्जुन स्टेडियम में वीरवार को जिला कुश्ती संघ द्वारा लड़कों व लड़कियों की अंडर-17 आयु वर्ग में कुश्ती प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में सेवानिवृत्त डीएसओ दिलबाग, जगदीश, सुनील पहलवान व कुलदीप वर्मा ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि कुश्ती ग्रामीण आंचल का खेल है। कुश्ती के प्रति खिलाडिय़ों का रुझान बढ़ा है। ऐसे में खिलाडिय़ों को चाहिए कि वह अपने खेल में सुधार करते हुए बेहतर प्रदर्शन करें। वहीं लड़कियां भी कुश्ती में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इसका मुख्य कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र में अभिभावक लड़कियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के समान अवसर प्रदान कर रहे हैं।

अंडर-17 आयु वर्ग में फ्री स्टाइल में 45 किलोभार वर्ग में रोहित प्रथम Players showed stamina in wrestling

सुनील पहलवान ने कहा कि अंडर-17 आयु वर्ग में फ्री स्टाइल में 45 किलोभार वर्ग में रोहित ने प्रथम,  48 किलोभार में तनुज, 51 किलोभार में रजत, 55 किलोभार में सुमित, 60 किलोभार में अजय, 65 किलोभार में अमित, 71 किलोभार में कार्तिक, 80 किलोभार वर्ग में विकास, 92 किलोभार में विशाल, 110 किलोभार में आर्यन ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं ग्रीको स्टाइल में 48 किलोभार वर्ग में मोहित ने प्रथम, 51 किलोभार में जयदीप, 55 किलोभार में नितिन, 60 किलोभार में यशदीप, 65 किलोभार में पवन, 71 किलोभार में अभय व 92 किलोभार वर्ग में कमलजीत ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं अंडर-17 लड़कियों की फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में 43 किलोभार में अंजलि ने प्रथम, 46 किलोभार में सोनिया, 49 किलोभार में खुशप्रीत, 53 किलोभार में निशु,  61 किलोभर मे साक्षी, 65 किलोभार में पुलकित, 69 किलोभार में दिव्या व 73 किलोभार वर्ग में प्रिया ने प्रथम स्थान हासिल किया।