खेल प्रतियोगिताओं में छाए आई जी स्कूल के खिलाड़ी

0
373
Players of IG School dominated sports competitions

मनोज वर्मा,कैथल:

इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्या वीना अग्रवाल ने बताया कि कक्षा छठी ए के यतिन गिल ने 14 नवंबर से 21 नवंबर 2022 तक कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में होने वाली 47 वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त करके क्वाटर फाइनल में हरियाणा टीम की तरफ से पंजाब को व सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को हराकर फाइनल तक पहुंचाया। कक्षा ऩौवीं सी के चेतन्य ने 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हिसार में होने वाले कैंप में अंडर 15 के अंतर्गत प्रथम स्थान हासिल किया।

नेशनल लीग गेम्स में तृतीय स्थान प्राप्त करके ब्रॉन्ज मेडल पाया

कक्षा ग्यारहवीं ए के संचित ने 16अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक दिल्ली पब्लिक स्कूल करनाल में होने वाली स्टेट ताइक्वांडो स्कूल गेम्स में तृतीय स्थान प्राप्त करके ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। कक्षा बारहवीं डी की छात्रा काशवी ने भी 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक देहरादून में होने वाली नार्थ जोन नेशनल लीग ट्रायल जुडो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल करके सिल्वर मैडल प्राप्त किया तथा 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक दिल्ली में होने वाली नेशनल लीग गेम्स में तृतीय स्थान प्राप्त करके ब्रॉन्ज मेडल पाया। इसके साथ ही काशवी को खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं के लिए भी चुना गया। इस अवसर पर स्कूल प्रधान जे बी खुरानियां ने सभी खिलाडिय़ों की खुले दिल से प्रशंसा की व भविष्य में इसी तरह और आगे बढऩे की प्रेरणा भी दी। इसके लिए उन्होंने उनके कोच राजेश कुमार, सुरेंद्र मलिक, अंकित बांगर व पूनम को धन्यवाद भी दिया तथा समय-समय पर उनके द्वारा किए जाने वाली खेल गतिविधियों की सराहना भी की।

ये भी पढ़े:  केन्द्र के सहयोग से प्रदेश के सभी खंडो में खोले जाएगे 238 पीएमश्री स्कूल : शिक्षा मंत्री कवरपाल

Connect With Us: Twitter Facebook