Play Way Schools : प्ले वे स्कूलों की मान्यता की प्रक्रिया प्रारंभ

0
216
Play Way Schools
Play Way Schools

Aaj Samaj (आज समाज), Play Way Schools,पानीपत :  जिला कार्यक्रम अधिकारी परविंद्र कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला के निर्देशानुसार प्ले वे स्कूल की मान्यता प्रदान करने को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जो प्ले वे स्कूल संचालन प्ले वे स्कूलों के लिए मान्यता लेने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यडब्ल्युडॉटडब्ल्युसीडीहरियणाडॉटजीओवीडॉटइन की साईट पर जाकर प्ले वे स्कूलों से संबंधित मान्यता के लिए नियम व शर्तों की जानकारी ले सकते हैं। जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता ने बताया कि इस संदर्भ में और जानकारी के लिए जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय 213-214 व दूरभाष नम्बर 0180- 2642574 पर सम्पर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : Dera Sacha Sauda Kaithal : डेरा सच्चा सौदा कैथल ब्लॉक के जिम्मेवारों ने 15 दिनों से लापता बुजुर्ग को परिवार से मिलाया

यह भी पढ़ें : Om Prakash Dhankar : लोगों के काम करवाकर जनता का दिल जीतें पन्ना प्रमुख: ओम प्रकाश धनखड़

Connect With Us: Twitter Facebook