Play Mere Lok In MDU
संजीव कौशिक, रोहतक
जीवन के संघर्षों, तनावों को झेलते मनुष्यों की दास्तान तथा समाज-राष्ट्र की प्रणाली की विसंगतियों का खूबसूरत चित्रण आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के थिएटर फेस्टीवल रंग रास में प्रस्तुत नाटक-मेरे लोक में देखने को मिला।
पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के नाट्य समूह द्वारा प्रस्तुत इस नाटक के लेखक गुरप्रीत सिंह रतोल तथा निर्देशन डा. जसपाल कौर देवल ने किया। नाट्य डिजाइन महेश कुमार ने किया।
Play Mere Lok In MDU
एमडीयू के रंग महोत्सव के रंग रास थिएटर इवेंट के दूसरे दिन मेरे लोक नाटक ने उपस्थित जन को झकझोर दिया। आज के युग के दैनन्दिन जीवन के अस्तित्व के विभिन्न पहलुओं का मार्मिक चित्रण इस नाटक में हुआ। नाटक के मुख्य किरदार कार्डियोलोजिस्ट डा. चेतन की नाट्य प्रस्तुति से शारीरिक के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व को रेखांकित किया गया। इस नाटक ने स्पष्ट संदेश दिया कि यदि समाज-राष्ट्र में गुणवत्तापरक शासन प्रणाली तथा जीवन प्रणाली विकसित नहीं की गई तो बेहतर जीवन संभव नहीं हो पाएगा।
Play Mere Lok In MDU
नाट्य प्रस्तुति से पूर्व थिएटर तथा अभिनय जगत में योगदान देने के लिए पं लख्मी चंद सुपवा, रोहतक के थिएटर प्राध्यापक दुष्यंत, कृष्ण नाटक, सुनीता नाटक, अमर कटारिया तथा रवि मोहन रास को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित अतिथि राष्ट्रीय नाट्य अकादमी के प्रो. दिनेश खन्ना को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
प्रारंभ में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा प्रो. दिनेश खन्ना ने भी संबोधन किया।
Play Mere Lok In MDU
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, मॉडल स्कूल की प्राचार्या डा. अरूणा तनेजा, डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मंच संचालन निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने किया। स्वागत भाषण तथा नाट्य प्रस्तुति परिचय रंग रास के संयोजक प्रो. हरीश कुमार ने दिया।
मेरे लोक नाटक में बलजीत सिंह, नवदीप कौर, कुलविंदर सिंह, गुरप्यार सिंह, प्रदीप सिंह, रमन प्रीत कौर, विष्णु विशाल, विकास सिंह, रवीन कुमार, गुरप्रीत सिंह, संदीप सिंह चौहान, लखविंदर सिंह चौहान, जगदीप सिंह, युगराज सिंह तथ अनूप कुमार ने विभिन्न पात्रों का अभिनय किया।
नाटक मेरे लोक दर्शकों को लुभाते हुए उनके मन में गंभीर सवाल छोड़ गया।
Play Mere Lok In MDU
Read Also : फिल्म मेगा 154 में सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ श्रुति हासन आएंगी नजर Mega 154 Shooting
Connect With Us : Twitter Facebook