पटियाला। आज का दिन पटियाला के खून दानीयो के लिए दशहरे से कम नहीं क्योंकि भगवान रामचंद्र जी की तरह आज खून दानीयों की अच्छाई और निस्वार्थ सेवा की जीत हुई है। धोखे से खून दानीयों के शरीर में से गैर कानूनी ढंग से दुगने प्लेटलेट सेल और प्लाज्मा के हरण के दोष में ब्लड सेंटर अमर अस्पताल के प्लेटलेट सेल निकालने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग चुका है साथ ही ब्लड सेंटर में पाई गई अन्य खामियों की वजह से ब्लड सेंटर अमर अस्पताल को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, जिसके दोबारा चलने पर पूर्ण रूप से समाजसेवी संस्थाओं द्वारा बॉयकॉट किया जाएगा। यह जीत उन सभी योद्धाओं की भी है जिन्होंने 30 जनवरी 2021 को इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ करने में हमारा साथ दिया था।
साथ ही यह जीत उन सभी राज्य और राष्ट्रीय स्तर की समाजसेवी संस्थाओं की भी है जिन्होंने हमारे कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई में हमारा साथ दिया और इस मुद्दे को एक शहर से राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में हमारी मदद की।
इस जीत का असली सेहरा सिविल सर्जन पटियाला और उन द्वारा गठित 7 मेंबरी कमेटी को भी जाता है जिन्होंने हर तरह के दबाव के बावजूद इंसानियत की हैवानियत से लड़ाई में इंसानियत को जीत दिलवाई। ध्यान देने योग्य बात है कि अभी केवल ब्लड सेंटर के ऊपर कार्यवाही हुई है लेकिन इस गोरखधंधे में सम्मिलित लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई होना अभी बाकी है, जिसके लिए यह संघर्ष पहले की तरह प्रशासन से मांग करता रहेगा और दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाए बिना चैन की सांस नहीं ली जाएगी।वंदे मातरम दल के गुरमुख गुरु ने कहा कि इन्होंने इस संघर्ष में अमूल्य और अतुल्य भूमिका निभाई।अनुराग शर्मा, हरमीत सिंह, गुरमुख गुरु, सुशील नैयर, जसपाल जोशन, कुनाल भाटिया, यश पंवार, परमजीत सिंह अग्रवाल, गुरप्रीत गूरी, आशु शर्मा, जितेंद्र कुमार, सुरेश पंडित, विक्की वर्मा, यादवेंद्र यादू, कमल कौशल, अरुण गोलू, गुरप्रीत मोनू, भूषण अरोड़ा, हैप्पी कुमार, रजत गोयल, कुलवंत चड्डा, प्रभजोत, गुरमुख धालीवाल, वरुण जिंदल, गगन पटवारी, मोहन, अमन, राजू, तेजिंदर मेहता, गुरतेज तेजी, बबलू, वरिंदर भल्ला, मोहित वर्मा, हरप्रीत गोगा, तेजिंदर कश्यप, सुखविंदर सिंह और अर्शजोत सिंह।
सहयोग वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, सोशल वर्क फॉर हेल्पलेस पीपल, लोकसेवा पटियाला,
हिंदू मुस्लिम सिख एकता क्लब, हीलिंग हैंड्स पटियाला,
गार्डियंस ऑफ़ वॉइसलेस,
गोगा जाहरवीर समिति,
सेवा इंसानियत के नाते,
गुरु कृपा सेवा सोसायटी,
फ्रेंड्स हेल्पिंग क्लब, ऐच. ऐ. सी. ई वेलफेयर सोसाइटी।