प्लास्टिक प्रतिबंधः दिल्ली में 10 जुलाई तक फैलाई जाएगी जागरूकता

0
345
plastic ban in delhi
नई दिल्ली:
देशभर में एक जुलाई से सिंगल-यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने पर प्रदेश सरकार ने तीन दिवसीय प्लास्टिक विकल्प मेला आयोजित किया गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को घोषणा की है कि इस संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए यह पहल की गई है। गोपाल राय ने बताया कि देश में आज से 19 प्रकार की सिंगल-यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लग गया है। रीसाइकिल नहीं होने वाले प्लास्टिक उत्पादों से पर्यावरण को भारी नुकसान होता है।

उसके बाद न मानने वालों पर एक लाख का जुर्माना या फिर होगी जेल

उन्होंने आगे कहा कि इसके विकल्पों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दिल्ली सरकार ने तीन दिवसीय प्लास्टिक विकल्प मेला शुरू किया है। इस मेले में इस बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के स्थान पर किसका उपयोग किया जाना चाहिए। गोपाल राय ने बताया कि फिलहाल दिल्ली सरकार 10 जुलाई तक सिंगल-यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर चेतावनी देकर छोड़ देगी। लेकिन फिर से इसका इस्तेमाल करते हुए पाए जाने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत एक लाख रुपये तक का जुर्माना या पांच साल तक की जेल या दोनों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन