Plasma for pvt hospitals : निजी अस्पताल भी ले सकेंगे पंजाब सरकार के प्लाज्मा बैंक से प्लाज्मा

0
324

अब निजी अस्पताल भी ले सकेंगे पंजाब सरकार के प्लाज्मा बैंक से प्लाज्मा
चंडीगढ़
मिशन फतेह के अंतर्गत कोरोनावायरस से निपटने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत रविवार को पंजाब सरकार ने महामारी के पीडि़तों का इलाज करने वाले राज्य के निजी अस्पतालों को लागत मूल्य पर पटियाला में स्थापित किए गए प्लाज्मा बैंक से प्लाज्मा मुहैया करवाने का फैसला किया।
पंजाब सरकार द्वारा प्लाज्मा बैंक की स्थापना किए जाने वाले दिन से ही कोरोनावायरस पीडि़तों का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों की ओर से प्लाज्मा मुहैया करवाने की मांग की जा रही थी। इसे विचारने के बाद सरकार ने फैसला किया है कि इन निजी अस्पतालों को लागत मूल्य, जो कि 20,000 रुपए प्रति यूनिट है, पर प्लाज्मा उपलब्ध करवाया जाएगा।
सरकार के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि पंजाब के सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने वाले मरीजों को प्लाज्मा मुफ्त उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकार ने इस बारे में नोटीफिकेशन भी जारी कर दिया है। गौरतलब है कि पंजाब के इस पहले प्लाज्मा बैंक का ऑनलाइन उद्घाटन डॉक्टरी शिक्षा एवं अनुसंधान संबंधी मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने 21 जुलाई, 2020 को किया था।