आज समाज डिजिटल, अम्बाला :
Plants To Keep House : आजकल भीषण गर्मी ने सबका हाल बुरा कर रखा है। ऐसे में लोग कमरे को ठंडा रखने के लिए एसी कूलर या अन्य तरीकों का सहारा लेते हैं। इससे पर्यावरण और सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। घर को ठंडा रखने के लिए पौधे लगा सकते हैं। कुछ ऐसे पौधे हैं जिन्हें घर में लगाने से घर का माहौल ठंडा और तरोताजा रहता है।
Read Also : जाने सुपारी के फायदे Know Benefits Of Betel Nut
Read Also : गंगा सप्तमी 8 मई को Ganga Saptami On 8th May
गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए रबर प्लांट लगा सकते हैं। यह पौधा हवा में मौजूद नमी को कम करता है और कमरे को ठंडा रखता है। सबसे खास बात यह है कि इसे नियमित तौर पर पानी की जरूरत नहीं होती है।
एलोवेरा : एलोवेरा के पौधे में औषधीय गुण मौजूद होते हैं। इसके साथ ही यह घर को तरोताजा रखने में भी मदद करता है। यह हवा में मौजूद अशुद्धियों को दूर करके घर के वातावरण को शुद्ध करता है।
Read Also : जाने श्री दाऊजी मंदिर का इतिहास Know History Of Shri Dauji Temple
Read Also : दुखों का भंजन करते हैं श्रीदुखभंजन Shreedukhbhanjan Breaks Sorrows
Read Also : मंगलवार के दिन भूलकर भी न खरीदें यह चीज़ें Don’t Buy Things Even On Tuesday
स्नेक प्लांट : अगर आप गर्मियों में घर के तापमान को नेचुरल तरीके से कम करना चाहते हैं तो स्नेक प्लांट लगाए। ये वातावरण को ठंडा रखता है और हवा में मौजूद विषाक्त पदार्थों को भी सोखता है। गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए फर्न प्लांट भी लगा सकते हैं। यह हवा में नमी बरकार रखने में मदद करता है। इसके साथ ही यह हवा में मौजूद अशुद्धियों को दूर करके गर्मी को कम करता है।
ऐरेका पाम ट्री : आप गर्मियों में घर को तरोताजा रखने के लिए ऐरेका पाम ट्री लगा सकते हैं। यह तापमान को कम करने में मदद करता है और घर को ठंडा रखेगा। इसके साथ ही यह हवा में मौजूद अशुद्धियों को भी दूर करता है।
Read Also : 10 Largest Hanuman Statues भारत में यहां है 10 सबसे विशालकाय बजरंगबली की प्रतिमाएं
Also: पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors
Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar
Connect With Us: Twitter Facebook