गगन बावा, गुरदासपुर :
पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस पर फिश पार्क में पांच सौ औषधीय पौधे बांटे। इस मौके पर राज्य सोशल मीडिया प्रभारी रोहित उप्पल ने बताया कि कायर्क्रम का आयोजन सुबह साढे छह बजे कोषाध्यक्ष बृज भूषण गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर जो पौधे बांटे गए उनके गुणो के बारे में तिलक राज गुप्ता ने लोगों को जानकारी भी दी। इस मौके पर खास तौर पर तुलसी, एलोवीरा, अजवाईन, नीम, गिलोय, पत्थरचटा, करीपत्ता, सदाबहार व फूलों के पौधे बांटे गए। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के चलते पिछले दो सालों से लोग आयुर्वेद की ओर आकर्षित हुए है। इस मौके पर जनक दास शर्मा, रजनीश महंत, रघुानाथ, नीलकंठ आदि मौजूद थे।
पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस पर फिश पार्क में पांच सौ औषधीय पौधे बांटे। इस मौके पर राज्य सोशल मीडिया प्रभारी रोहित उप्पल ने बताया कि कायर्क्रम का आयोजन सुबह साढे छह बजे कोषाध्यक्ष बृज भूषण गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर जो पौधे बांटे गए उनके गुणो के बारे में तिलक राज गुप्ता ने लोगों को जानकारी भी दी। इस मौके पर खास तौर पर तुलसी, एलोवीरा, अजवाईन, नीम, गिलोय, पत्थरचटा, करीपत्ता, सदाबहार व फूलों के पौधे बांटे गए। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के चलते पिछले दो सालों से लोग आयुर्वेद की ओर आकर्षित हुए है। इस मौके पर जनक दास शर्मा, रजनीश महंत, रघुानाथ, नीलकंठ आदि मौजूद थे।