करनाल: पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग : हरदीप राणा

0
399
प्रवीण वालिया,करनाल:
मानवता जन शक्ति फाउंडेशन की तरफ से राजकीय माध्यमिक विद्यालय उचानी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्कूल में पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस मौके पर बच्चों ने भी पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया और जानकारी ली। कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के संस्थापक हरदीप राणा ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करनी चाहिए। बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति की अनुपम देन है। इसलिए हम सभी को अधिक संख्या में पौधे रोपित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि तापमान में हो रही निरंतर वृद्धि और मानसून परिवर्तन से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने के लिए हमारे जीवन में पौधों का होना बेहद ही जरूरी है। यदि पौधे नहीं होंगे तो धरती भी हरियाली नहीं रहेगी और धरती बंजर बन जाएगी। कोरोना काल में जिस तरह से हमें ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली। यदि हमारे आस-पास पेड़-पौधे होंगे तो हमें ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी और हम इसे आसानी से प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर ए.बी.आर.सी ईशा चौधरी ने भी बच्चों को पर्यावरण का संदेश देते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर धरती को हरा भरा बनाने के साथ ही प्रदूषण मुक्त कर मानव जीवन को सुरक्षित करने का कार्य करें। इस अवसर पर बच्चों ने लगाए हुए पौधे को गोद लिया और कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ उनकी देखभाल करते रहेंगे।  कार्यक्रम के बाद हरदीप राणा व ए.बी.आर.सी ईशा चौधरी ने स्कूल की प्रिंसिपल का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया और बच्चों को पौधो बारे जागरूक किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक हरदीप राणा, कृष्णा गुप्ता, ए.बी.आर.सी ईशा चौधरी, दल सिंह राणा, एडवोकेट अजय वर्मा, गुलाब सिंह पोसवाल, नीलम अरोड़ा, प्रिंसिपल शमा वर्मा, मुख्याध्यापिका रजनी बाला, पूनम चानना, सिमरजीत कौर, राम देवी, सलीम अहमद, संजय, जगमीत, पूनम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।