पठानकोट : वनोत्सव मनाकर लगाए एक हजार से अधिक पौधे

0
383

राज चौधरी, पठानकोट :
भारत विकास परिषद शाखा छत्तवाल मामून कैंट की और से रक्षाबंधन दिवस के शुभ अवसर पर वनमहोत्सव प्रकल्प का आयोजन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल करोली और हिम शिखा स्कूल मामून में किया गया जिसने परिषद की और से औषधीय पौधे जैसे हरड़, भेड़ा, आमला, अमलताश लगा कर किया। कुलभूषण शर्मा ने सभी का इस पुण्य के कार्य मे सहभागी होने पर धन्यवाद किया। सुशील शर्मा ने बताया कि परिषद की और से प्रोजेक्ट के तहत एक हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है । उन्होंने बताया कि आज आयोजित इस प्रोजेक्ट में 100 पौधे लगाए गए हैं आगामी दिनों में भी यह श्रृंखला जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शमशानघाट, शिव मंदिर तालाब और भाविप भवन के प्रांगण में भी पौधे लगाए जाएंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुशील शर्मा, शाखा सचिव कुलभूषण कुमार, शाखा वित्तसचिव सुरजीत सिंह, प्रकल्प प्रमुख हरि सिंह, दिनेश शर्मा उपस्थित रहे।