रोहतक : पौधा लगाकर उसकी देखभाल जरूरी : डा. ख्यालिया

0
366

संजीव कुमार, रोहतक :
अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा कॉलेज प्रांगण में शनिवार को पौधरोपण किया गया। प्राचार्य डा. महेश ख्यालिया ने पौधा लगाकर विद्यार्थियों से कहा कि कहीं भी पौधा लगाओ तो कुछ समय तक उसकी देखभाल जरूर से जरूर करें। पौधारोपण करने से हमारा वातावरण भी शुद्ध रहता है और पेड़-पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण करना भी बहुत अनिवार्य है। गत कई दिनों से कालेज में पौधारोपण मुहिम चली हुई है। प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना न केवल हमें अनुशासन में रहना सिखाती है, बल्कि अपने काम को अपने आप करने के लिए भी प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी है। कालेज की एनएसएस यूनिट की कार्यक्रम अधिकारी डा. सुशीला डबास ने बताया कि पर्यावरण को मजबूत करने व कालेज परिसर को हरा-भरा रखने के लिए कालेज परिसर में फलदार, छायादार, व सजावटी पौधे लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी सुशीला डबास, डा. जसमेर सिंह, डा. शमशेर धनखड़, डा. मनीषा दहिया, डा. शीशपाल राठी सहित एनएसएस वालिंटियर भी मौजूद रहे।