कई जगह पर लगाए पेड़ पौधे

0
416
अशोक शर्मा, समभालखा :
स्थानिय माता पुली रोड़ के दुकानदारों ने मिलकर रोड़ किनारे कई जगह पर पेड़ पौधे लगाए।इससे पहले भी दुकानदार मिलकर शहर में सैकड़ों पेड़ पौधे लगा चुके हैं।दुकानदार विक्रम सहरावत व बिट्टू शर्मा का कहना है कि वृक्ष के बगैर पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति कम से कम 10-10 पौधे लगाएं।मशीनीकरण के इस युग में वायु प्रदूषण बड़ी समस्या बन गई है।निजी स्वार्थ के लिए पेड़ की अंधाधुंध कटाई ने वायुमंडल को असंतुलित कर दिया है।नतीजतन हाल के दिनों में आक्सीजन लेबल कम होने पर कोरोना के समय में लोगों को अस्पतालों का सहारा लेना पड़ा।इस अवसर पर पवन अरोड़ा,लालचंद चोपड़ा,सुनील चोपड़ा,मिंटू वत्स,विकास बेनीवाल,विक्रम सहरावत,बिट्टू वत्स,नमन आदि उपस्थित रहे।