नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

स्कूल प्राचार्य की अध्यक्षता में मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल की टीम ने लगाए फूलदार पौधे

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पथरवा में 5 दिसम्बर सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम उमेद सिंह प्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के संयोजक एवं उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर एवं डॉ. ज्योति आभीर की 25वीं शादी की सालगिरह पर आज स्कूल प्रांगण में फूलदार पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि माननीय उपायुक्त महोदय का पर्यावरण के प्रति भारी लगाव है इसको देखते हुए आज विद्यालय में फूलदार पौध लगाए गए ताकि पर्यावरण स्वच्छ व सुंदर बना रहे।

इस मौके पर उपस्थित

पौधारोपण करते हुए उन्होंने कहा कि हम सबको अपने बच्चों के जन्म दिवस पर, अपने जन्म दिवस पर तथा अपनी शादी की सालगिरह पर पौधारोपण जरूर करना चाहिए। जब अधिक पेड़ लगेंगे तो अधिक वर्षा होगी और उससे पर्यावरण शुद्ध व स्वच्छ बना रहेगा। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य उमेश सिंह ने बताया कि माननीय उपायुक्त महोदय डॉक्टर जयकृष्ण आभीर जल संरक्षण के प्रति पूरे हरियाणा में जिला महेंद्रगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। हमें भी उनके पद चिन्हों पर चलकर अधिक से अधिक जल बचाने का संकल्प लेना चाहिए। अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पृथ्वी हरी-भरी बनी रहे। इस अवसर पर प्रवक्ता राजपाल यादव, प्रवक्ता सुनील शर्मा, विज्ञान अध्यापक राजेश वर्मा, प्रवक्ता धूप सिंह, प्रवक्ता ओमवीर सिंह, सतपाल शास्त्री, वेद प्रकाश, बाबू जवाहरलाल, रमेश आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़े: अंतिम दिन प्रधान पद के एक उम्मीदवार ने लिया नामांकन वापिस

Connect With Us: Twitter Facebook