नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
डीसी जेके आभीर के निर्देश पर मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल संरक्षण के तहत मौदाश्रम मंदिर के सामने श्री ओमसाईं राम इंटरनेशनल स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पौधारोपण अभियान की शुरुआत

plantation-under-mission-mahendragarh-apna-water-conservation

इस दौरान विद्यालय के बच्चों और स्टाफ की ओर से पौधारोपण कार्य की शुरुआत की गई। विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी और चेयरपर्सन निशा सैनी ने अपने संबोधन में बताया कि मिशन अपना जल संरक्षण के तहत हमारे विद्यालय में कुल 800 नये पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें वर्षा के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। पेड़ पौधे लगाने से जहां विद्यालय परिसर का सौंदर्यकरण होता है वहीं जल संरक्षण को बढ़ावा मिलता है और पर्यावरण शुद्ध होता है और धरती हरी भरी हो जाती है।

ये लोग रहे मौजूद

plantation-under-mission-mahendragarh-apna-water-conservation

इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, डायरेक्टर शालिनी गोयल, प्राचार्या चित्रा शर्मा, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी एवं प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।