नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
डीसी जेके आभीर के निर्देश पर मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल संरक्षण के तहत मौदाश्रम मंदिर के सामने श्री ओमसाईं राम इंटरनेशनल स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पौधारोपण अभियान की शुरुआत
इस दौरान विद्यालय के बच्चों और स्टाफ की ओर से पौधारोपण कार्य की शुरुआत की गई। विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी और चेयरपर्सन निशा सैनी ने अपने संबोधन में बताया कि मिशन अपना जल संरक्षण के तहत हमारे विद्यालय में कुल 800 नये पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें वर्षा के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। पेड़ पौधे लगाने से जहां विद्यालय परिसर का सौंदर्यकरण होता है वहीं जल संरक्षण को बढ़ावा मिलता है और पर्यावरण शुद्ध होता है और धरती हरी भरी हो जाती है।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, डायरेक्टर शालिनी गोयल, प्राचार्या चित्रा शर्मा, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी एवं प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत