Plantation Target : हरियाणा उदय के तहत हरा भरा महेंद्रगढ़ बनाने के लिए वितरित किए पौधे

0
262
वन विभाग की ओर से लगाई स्टाल से पौधे प्राप्त करते नागरिक।
वन विभाग की ओर से लगाई स्टाल से पौधे प्राप्त करते नागरिक।
  •  5 जुलाई को एक ही दिन में लगेंगे 5.25 लाख पौधे : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
  • सुबह 8:00 बजे सभागार के पीछे स्थित वेयरहाउस से होगी शुरुआत
  •  वन विभाग सोमवार व मंगलवार को भी स्टाल लगाकर वितरित करेगा छायादार, फूलदार तथा फलदार पौधे

Aaj Samaj (आज समाज), Plantation Target, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा उदय के तहत हरा भरा महेंद्रगढ़ बनाने के लिए इस बार एक ही दिन में लगभग 5.25 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसकी शुरुआत 5 जुलाई को नारनौल सभागार के पीछे स्थित वेयरहाउस से की जाएगी। कोई भी नागरिक अपनी नजदीकी नर्सरी से पौधे ले सकता है। इसके अलावा सोमवार व मंगलवार को भी वन विभाग कनीना महेंद्रगढ़ तथा नारनौल में तीन स्थानों पर स्टाल लगाकर आम नागरिकों को छायादार, सजावटी, फूलदार तथा फलदार पौधे वितरित करेगा।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए नागरिक अधिक से अधिक पौधे लगाकर फोटो खींचकर टैग हरा भरा महेंद्रगढ़ लिखकर उपायुक्त महेंद्रगढ़ के सोशल मीडिया पर टैग करें।

उन्होंने बताया कि सभागार के साथ बने वेयर हाउस के सामने लगभग तीन-चार एकड़ जमीन पर एक ही जगह पर बड़े स्तर पर पौधारोपण करने का कार्यक्रम भी किया गया है। आम नागरिक भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। इसके अलावा भी अपने-अपने स्थानों पर भी बड़े स्तर पर इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके पौधारोपण अभियान में भाग लें।

डीसी ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के सभी सरपंचों को इस अभियान में एक साथ भाग लेना है। इसके लिए सभी बीडीपीओ की ओर से सरपंचों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे जो भी पौधे लगाएं उसकी देखभाल भी जरूर करें।

उन्होंने बताया कि इस बार पौधगिरी कार्यक्रम के तहत लगभग 50 हजार पौधे विभिन्न स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा लगभग 75 हजार पौधे विभिन्न नर्सरी के माध्यम से आम नागरिकों को वितरित किए जाएंगे। वहीं शेष पौधे जल शक्ति अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न विभागों को भी पौधे दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि रविवार को विभिन्न स्थानों पर वन विभाग की ओर से पौधे वितरित किए गए। इसमें भारी संख्या में नागरिकों ने पौधे प्राप्त किए। सोमवार व मंगलवार को भी वन विभाग सुबह 8 से 12 बजे तक सुभाष पार्क नारनौल, हुड्डा पार्क महेंद्रगढ़, राजकीय कॉलेज कनीना तथा सभागार के पीछे वेयरहाउस के बाहर स्टाल लगाकर आम नागरिकों को छायादार, फूलदार तथा फलदार पौधे वितरित करेगा।

 3 मीटर से दूर होनी चाहिए पौधों की दूरी

डीएफओ रोहताश सिंह ने बताया कि पौधारोपण से पहले सभी नागरिक अच्छी तरह से तैयारियां कर लें। जहां भी पौधारोपण किया जा रहा है वहां पर घास फूस को अच्छी तरह से साफ करके मैदान को साफ रखें। एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी कम से कम 3 मीटर की होनी चाहिए। पौधा लगाने के लिए 45 सेंटीमीटर चौड़ा तथा इतना ही गहरा गड्ढा खोद लें। उसके अंदर मिट्टी को थोड़ा नरम कर लें। पौधा लगाने के बाद उस पर पानी डाल दें ताकि मिट्टी अच्छी तरह से पौधे के चारों तरफ फैल जाए। इसके बाद पौधों की सुरक्षा के लिए इसके चारों तरफ कंटीली बाढ़ लगा दें। इसके बाद एक निश्चित अंतराल में उसमें पानी डालते रहे।

 ये हैं जिला महेंद्रगढ़ की नर्सरियां

विशेष पौधारोपण अभियान के तहत पौधारोपण करने के लिए विभिन्न नर्सरियों के माध्यम से नागरिकों को मुक्त पौधे दिए जाएंगे। इसके लिए नागरिकों को वहां पर अपना पौधों की डिमांड के लिए आवेदन करना होगा। साथ ही यह भी लिख कर देना होगा कि वे उसकी अच्छी तरह से देखभाल करेंगे।

वन विभाग की ओर से लगाई स्टाल से पौधे प्राप्त करते नागरिक।
वन विभाग की ओर से लगाई स्टाल से पौधे प्राप्त करते नागरिक।

उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक महेंद्रगढ़ रेंज की नर्सरी नजदीक कृषि विज्ञान केंद्र कांपलेक्स महेंद्रगढ़ मुख्यालय नर्सरी से पौधे ले सकते हैं। इसी प्रकार नारनौल ब्रांच नजदीक पंप हाउस झगड़ोली नर्सरी, महेंद्रगढ़ कैनाल नर्सरी धनौंदा व नांगल माला नर्सरी से पौधे ले सकते हैं। इसी प्रकार नारनौल रेंज की नर्सरी रेवाड़ी रोड़ नजदीक चिंकारा रेस्ट हाउस कृष्णावती नर्सरी, नारनौल ब्रांच सिहमा रामपुरा सड़क सिहमा नर्सरी व नारनौल ब्रांच लहरोदा कुतबापुर सड़क लहरोदा नर्सरी से पौधे ले सकते हैं। इसी प्रकार नांगल चौधरी रेंज की नर्सरी भुंगारका से पौधे ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 02 July : आज इन 4 राशियों पर बरसेगी भगवान गणेश की कृपा, जाने अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Raahgiri Program : अजी – तुसी बल्ले – बल्ले, बाकी सारे थल्ले- थल्ले” – मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Connect With Us: Twitter Facebook