जिला को हरा-भरा बनाने के लिए पौधारोपण शुरू

0
941

संजीव कुमार, रोहतक:  
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि जिला को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से वन विभाग के माध्यम से पौधारोपण आरंभ किया गया है। वर्ष 2021-22 के दौरान जिला में 4 लाख 91 हजार 30 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
कैप्टन मनोज कुमार ने आमजन का आह्वद्दान किया है कि वे वर्षा ऋतु में अपने आसपास पौधा अवश्य लगाये तथा इसकी देखभाल भी करें। वन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओ के माध्यम से ग्राम पंचायतों, विद्यार्थियों तथा आम जनता में पौधे वितरित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पौधगिरी योजना के तहत विद्यार्थियों को 57 हजार 43 पौधे मुफ्त वितरित किये जायेंगे। आॅक्सी वन योजना के तहत जिला में सुनारिया स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र तथा भैरो भैणी ग्राम पंचायत की भूमि पर दो आॅक्सी वन बनाए जाने प्रस्तावित है। आॅक्सीवन के अन्दर रास्ते व ट्रेक भी बनाए जायेंगे। आॅक्सी वन पेड़, झाड़ी व जड़ी-बूटी का मिश्रण होगा। इसमें केवल स्थानीय परिस्थितियों के के उपयुक्त देशी प्रजातियों को ही लगाया जायेगा तथा कोई भी विदेशी प्रजाति आॅक्सी वन में नहीं लगाई जायेगी। पौधारोपण के लिए सदाबहार एवं फूल वाले पौधों की प्रजातियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि मुफ्त सप्लाई/बिक्री योजना के अन्तर्गत आम जनता को दो लाख पौधे मुफ्त वितरित किये जायेंगे। पंचवटी योजना के तहत जिला के प्रत्येक गांव में एक पंचवटी का पौधारोपण बीएमसी (जैवविधिता प्रबंध समितियों) के सहयोग से किया जायेगा। जल शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य जल का संरक्षण करना है इस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत को जल संरक्षण के लिए एक हजार पौधे वितरित किये जायेंगे।